25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup से पहले अफगानिस्तान ने ढूंढ लिया मैच विनर, Dwayne Bravo को दी बड़ी जिम्मेदारी

T20 Cricket में 600 से अधिक विकेट और 7000 से ज्यादा रन बनाने वाले ड्वेन ब्रावो को अफगानिस्तान क्रिकेट ने T20 World Cup 2024 से पहले बड़ी जिम्मेदारी दी है।

2 min read
Google source verification
Dwayne Bravo In T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ करार किया है। आपको बता दें कि 2 जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, जो 29 जून तक खेला जाएगा। ब्रावो कैरेबियन में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले कैंप के दौरान टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

T20 World Cup 2024 से पहले मिली ये भूमिका

40 वर्षीय ब्रावो वेस्टइंडीज के पूर्व दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे, उन्होंने 295 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 6423 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 363 विकेट भी चटकाए हैं। उनके नाम 100 फर्स्ट क्लास, 227 लिस्ट ए और 573 टी20 मैच भी दर्ज है। अफगानिस्तान क्रिकेट के एक आधिकारिक बयान में कहा, "ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 625 विकेट लिए हैं, जिससे वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। वह टी20 क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों में से एक हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में लगभग 7000 रन बनाए हैं।

CSK के लिए भी Dwayne Bravo कर चुके हैं ये काम

ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ी है और संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में काम काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि एसीबी ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। स्टार स्पिनर राशिद खान टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में टीम का नेतृत्व करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम से बाहर कर दिया गया है।

T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।

ये भी पढ़ें: पहला क्वालीफायर्स हारने के बावजूद KKR को मिलेगा फाइनल में पहुंचने का मौका, जानें क्या है नियम