जयपुर

इस तरह केवल एक मिनट में खुल जाएगा IPPB खाता, नहीं रखना होगा न्यूनतम बैलेंस

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 02, 2018 / 02:52 pm

Santosh Trivedi

जयपुर। बैंकिंग सेवाओं को गांवों तक पहुंचाने के लिए नई दिल्ली से देशभर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की शुरुआत की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पोस्टल पेमेंट बैंक सेवा शुरू की वहीं, देशभर में 650 शाखाओं व 3250 केंद्रों पर भी उसी समय इसका उद्घाटन किया गया।
 

डाकघर में मिलेंगी बैंक जैसी सुविधाएं, नए वाहनों का होगा दीर्घकालीन बीमा

 

सिर्फ आधार कार्ड से पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुल जाएगा
सिर्फ आधार कार्ड से पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुल जाएगा। एक सितंबर से राजस्थान में भी ये सुविधा शुरू हो गई है। जयपुर में पोस्टल पेमेंट बैंक का शुभारंभ केंद्रीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। पोस्टल पेमेंट बैंक में बैंकों की तरह पैसे जमा कराने और पैसा निकालने के लिए फार्म भरने या अन्य कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी।
 

खुले रहेंगे बैंक, लगातार छह दिन बैंक बंद रहने की बातों में कोई सच्चाई नहीं

 

इस तरह अन्य बैंको से अलग होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

पोस्टल पेमेंट बैंक पेपर लैस होगा। इसमें अंगूठे के निशान, आधार और मोबाइल नंबर देने से ही खाता खुल जाएगा। जिन लोगों के पोस्ट ऑफिस में सेविंग एकाउंट हैं, वे भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। पोस्टल पेमेंट बैंक खाते के साथ यह खाता भी जुड़ जाएगा।
 

हनुमानजी के 12 चमत्कारी नाम जिनके जाप से टल जाते हैं सारे संकट


जानें खास बातें
– केवल आधार कार्ड व अंगूठे की छाप से खुलेगा खाता
– एक मिनट से भी कम समय में खोल सकेंगे खाता
– केवल क्यूआर कोड व अंगूठे की छाप से होंगे ट्रांजेक्शन
– डाकिए के पास होगा एक स्मार्टफोन व बायोमीट्रिक उपकरण
– डाकिया घर आकर अंगूठे की छाप लेकर करवाएगा बैंकिंग
– खाते में न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं
– जमा राशि पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलेगा।
– खाते के जरिए तमाम बिलों के भुगतान संभव हैं।
– पेमेंट बैंक खाते में 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा नहीं हो सकेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.