scriptखुलेआम चल रहा बजरी का खेल | How to stop it on the gravel | Patrika News
जयपुर

खुलेआम चल रहा बजरी का खेल

पुलिस व खनन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

जयपुरNov 15, 2018 / 01:21 pm

Deendayal Koli

bajari

खुलेआम चल रहा बजरी का खेल

जयपुर

खनन पर रोक के बावजूद सवाईमाधोपुर जिले में धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। जबकि इस बारे में खनन एवं पुलिस विभाग को भी पता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि पुलिस की ओर से कभी कभार कार्रवाई होती है लेकिन वह नाममात्र की होती है। जबकि यहां सवाईमाधोपुर शहर में ही पुलिस थानों के सामने से बजरी की ट्रॉलियां गुजरती रहती हैं लेकिन उनको जब्त नहीं किया जाता है। इससे ऐसा लगता है जैसे बजरी खनन को रोकने वाला कोई नहीं है और यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी चुनौती देने में लगे हुए हैं। यहां शहर के बीचों बीच पुलिस कोतवाली थाना क्षेत्र एवं पुलिस चौकी क्षेत्र में बजरी की ट्रॉलियां खाली होती है। उन पर पुलिस वालों की भी नजरें पड़ती हैं लेकिन सबकुछ देखकर भी कार्रवाई नहीं करते हैं। इससे बजरी माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस बारे में कई समाजसेवी शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन उनका नाम सामने आने के बाद बजरी माफिया उन्हीं को निशाना बनाने में लग जाते हैं। कई बार उनसे मारपीट तक भी हो चुकी है। फिर भी पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है।

Home / Jaipur / खुलेआम चल रहा बजरी का खेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो