scriptकुछ ही घंटों में उड़ी सरकार के आदेशों की धज्जियां , भाजपा के अभियान में जुटे सैंकड़ों लोग | Hundreds of people engaged in BJP's public awareness campaign | Patrika News
जयपुर

कुछ ही घंटों में उड़ी सरकार के आदेशों की धज्जियां , भाजपा के अभियान में जुटे सैंकड़ों लोग

सरकार ने एक जगह 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर लगा रखी है रोक, ऐसे में जागरूकता कार्यक्रम पर उठ रहे हैं सवाल

जयपुरMar 17, 2020 / 10:58 am

firoz shaifi

bjp rally

bjp rally

जयपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटाने के मुख्यमंत्री आदेश की महज कुछ घंटों बाद ही धज्जियां उड़ती नजर आईं। भाजपा की ओर से शुरू किए गए जनजागरण अभियान में सैंकड़ों की संख्या में लोग जुटे। जनजागरणअभियान में अधिकांश कार्यकर्ता और नेता बिना मास्क के नजर आए।
जिसके बाद भाजपा की ओर से कोरोना को लेकर शुरू किए गए जनजारण अभियान पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं कि सरकार की ओर से निर्देश जारी करने के बाद भी सावधानी क्यों नहीं बरती जा रही। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी दिल्ली में होने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भाजपा ने आज से जनजागरण अभियान शुरू किया है। गोविंद देव जी मंदिर से इसकी शुरुआत की है। यहां लोगों को काढ़ा और मास्क का वितरण किया गया है। ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएोगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो