scriptइंजीनियरिंग कॉलेज को अब नैक नहीं बल्कि आईआआईटी देगी ग्रेड | IIT will now give grades to Engineering College, not NAC | Patrika News
जयपुर

इंजीनियरिंग कॉलेज को अब नैक नहीं बल्कि आईआआईटी देगी ग्रेड

जीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार

जयपुरOct 07, 2019 / 10:24 am

HIMANSHU SHARMA

naac grade mdsu

naac grade mdsu



जयपुर
प्रदेश में अब इंजीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता को नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नहीं बल्कि देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी के जुड़े लोगों की टीम जांचेगी। जिसके बाद ही कॉलेज को रैकिंग दी जाएगी। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज को मान्यता देने के नियम में बदलाव किया गया है। प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी अब एनबीए नहीं बल्कि आईआईटी ही मान्यता देगी। इंजीनियरिंग के प्रति कम हो रहे विद्यार्थियों के रुझान और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के कारण सरकार ने यह बदलाव किया हैं। जिसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षणिक स्तर को सुधार के लिए अब आईआईटी को अधिकृत किया हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगातार कम होते नामांकन और शिक्षा के गिरते स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए आईआईटी को इंजीनयिरिंग कॉलेजों को ग्रेड देने के लिए अधिकृत किया गया है। अब यह भी नैक की तर्ज पर इंजीनियरिंग कॉलेज में मूलभुत सुविधाओं,शिक्षा के स्तर,शिक्षकों का स्तर,शिक्षक विद्यार्थी अनुपात के साथ ही प्लेसमेंट आदि की जांच कर कॉलेजों को रैंक देंगे। आईआईटी दिल्ली, मद्रास और खड़गपुर मिलकर टीम बनाएंगे जो कॉलेजों में जाकर जांच करेंगे। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। कई कॉलेज बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। पिछले सालों में लाखों की संख्या में इंजीनियरिंग की सीटें पहले ही घटाईं जा चुकी हैं। पूरे देश में जगह-जगह खुले निजी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों की कमी से जूझ रहे हैं। इन कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं और पढ़ाई के गिरते स्तर के कारण युवा दाखिला लेने को तैयार नहीं हैं।लेकिन फिर भी कई कॉलेज को नैक ने बेहतरीन ग्रेड दे रखी है। इसी को लेकर अब यह बदलाव किया गया है। मूल्यांकन के बाद ग्रेड से कॉलेज का स्तर तय होता था। लेकिन कई कॉलेज मिली रैंक से कम स्तर के हैं। अब आईआईटी इनका स्तर देख रैंक देगी।

Home / Jaipur / इंजीनियरिंग कॉलेज को अब नैक नहीं बल्कि आईआआईटी देगी ग्रेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो