scriptराजस्थान में अवैध शराब स्टॉक रखने वालों पर सरकार का सख्त कदम, 75 हजार रूपये तक किया जुर्माना | Illegal Alcohol Laws Strict in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अवैध शराब स्टॉक रखने वालों पर सरकार का सख्त कदम, 75 हजार रूपये तक किया जुर्माना

Illegal alcohol laws Strict in Rajasthan : राजस्थान में अवैध शराब ( Illegal liquor ) का स्टॉक रखने वालों के खिलाफ Rajasthan Government ने सख्त कदम उठाया है। अवैध शराब पर जुर्माना राशि बढ़ा दी है।

जयपुरJul 23, 2019 / 07:45 pm

rohit sharma

wine

राजस्थान में अवैध शराब स्टॉक रखने वालों पर सरकार का सख्त कदम, 75 हजार रूपये तक किया जुर्माना

जयपुर। राजस्थान में अवैध शराब ( illegal liquor ) का स्टॉक रखने वालों के खिलाफ सरकार ( Rajasthan Government ) ने सख्त कदम उठाया है। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ( Shanti Dhariwal ) ने विधानसभा ( rajasthan vidhan sabha ) में बताया कि अवैध शराब के भण्डारंण और वितरण में लिप्त लोगों का नवजीवन योजना के माध्यम से पुनर्वास किया जाता है। प्रदेश में 107 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किये गये हैं। साथ ही अवैध शराब पर जुर्माना राशि बढ़ा दी है।
– पहली बार अवैध शराब मिलने पर जहां 10 हजार रूपये जुर्माना किया जाता था अब बढ़ाकर उसे 20 हजार रूपये कर दिया है।
– वहीं दूसरी बार अवैध शराब मिलने पर जहां 25 हजार रूपये जुर्माना किया जाता था उसे बढ़ाकर 40 हजार रूपये कर दिया गया है।
– तीसरी बार में अवैध शराब मिलने पर 50 हजार रूपये जुर्माना किया जाता था उसे बढ़ाकर 75 हजार रूपये जुर्माना कर दिया गया है।
– चौथी बार में अवैध शराब मिलने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता हैं। पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज किये गये हैं। देश में राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां यदि थाने में परिवाद दर्ज नहीं हो तो एसपी ऑफिस में परिवाद दर्ज होगा।
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में डोडा पोस्त निषेध है। उन्होंने कहा कि डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से राज्य में आता है। इसकी रोकथाम हेतु नारकोटिस विभाग कार्यवाही करता है। अब अवैध डोडा पोस्त तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में 6 महीने में 135 आरोपियों के विरूद्ध चालान पेश किया गया है व 210 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। अब 33 जिलों में 43 चौकियां खोली जायेगी।

Home / Jaipur / राजस्थान में अवैध शराब स्टॉक रखने वालों पर सरकार का सख्त कदम, 75 हजार रूपये तक किया जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो