scriptअपनों की अस्थियां गंगा में बहाने हरिद्वार रवाना हुए परिजन | immersion of bonews haridwar | Patrika News
जयपुर

अपनों की अस्थियां गंगा में बहाने हरिद्वार रवाना हुए परिजन

लॉक डाउन को लगे डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इस संकटकाल में हर कोई घर में कैद है। मगर सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना उन लोगों को करना पड़ा, जिनके परिजनों की लॉक डाउन में मौत हो गई। रोडवेज, ट्रेन और अन्य निजी साधनों के आवागमन पर रोक की वजह से ये लोग अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन भी नहीं कर पाए। मगर रविवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के 27 परिवारों को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाने का मौका मिला।

जयपुरMay 17, 2020 / 08:32 pm

Umesh Sharma

अपनों की अस्थियां गंगा में बहाने हरिद्वार रवाना हुए परिजन

अपनों की अस्थियां गंगा में बहाने हरिद्वार रवाना हुए परिजन

जयपुर।

लॉक डाउन को लगे डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इस संकटकाल में हर कोई घर में कैद है। मगर सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना उन लोगों को करना पड़ा, जिनके परिजनों की लॉक डाउन में मौत हो गई। रोडवेज, ट्रेन और अन्य निजी साधनों के आवागमन पर रोक की वजह से ये लोग अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन भी नहीं कर पाए। मगर रविवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के 27 परिवारों को अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाने का मौका मिला।
लॉक डाउन अवधि में सांगानेर के बहुत से परिवार अपने मृत परिजनों की अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे। ऐसे 27 परिवारों के 35 परिवारजनों को पहले चरण में निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करा कर हरिद्वार के लिए रविवार शाम 5 बजे द्वारकादास पार्क, अग्रवाल फार्म, मानसरोवर से रवाना किया गया। विधायक अशोक लाहोटी की पहल पर यह अनुमति मिल पाई है। विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि हिन्दू मान्यताओं में दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन किया जाना शास्त्र सम्मत एक आवश्यक कर्म बताया गया है। सांगानेर विधानसभा में बहुत से ऐसे परिवार जो कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में अपने दिवंगत आत्मजनों का अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे। ऐसे व्यथित परिवारों की पीड़ा का मालूम चलने पर 27 परिवारों के 35 परिवारजनों हरिद्वार के लिए रवाना किया। सांसद रामचरण बोहरा ने भी कहा कि पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव ने गंगा प्रवाह का काम शुरू किया था। लॉक डाउन की वजह से कई परिवार अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे। लाहोटी की पहल पर आज इन परिवारों को हरिद्वार जाने का मौका मिला है। सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लोगों को रवाना किया गया है। सोमवार सुबह ये लोग हरिद्वार पहुंचकर वैदिक रीति से अस्थि विसर्जन करेंगे। इसके बाद रात तक ये लोग वापस जयपुर आएंगे। इस दौरान भाजपा जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कोठारी व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड सरकार से हुई वार्ता

लाहोटी ने बताया कि लॉक डाउन के चलते यात्रियों को हरिद्वार में भोजन की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए वहां के नगरीय विकास मंत्री मदन कौशिक से बातचीत करके निशुल्क भोजन की व्यवस्था यात्रियों के लिये हरिद्वार में की गई है।

Home / Jaipur / अपनों की अस्थियां गंगा में बहाने हरिद्वार रवाना हुए परिजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो