जयपुर

CCTV Viral Jaipur : राजधानी जयपुर में देर रात हुई ऐसी घटना जो सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं होती तो पता नहीं चलता…

रों के शीशे तोड़ने के अलावा कारों में डेंट भी आ गया है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को लकड़ी के भारे लट्ठ से कुछ बदमाश कारें तोड़ते हुए दिख रहे हैं।

जयपुरSep 10, 2022 / 01:06 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
राजधानी में इन दिनों रात के समय कारों के शीशे तोड़ने वलो बदमाश सक्रिय हैं। गुरुवार रात वैशाली नगर मे एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस इस मामले की जांच करती इससे पहले इससे कई गुना बड़ी वारदात जयपुर के वॉल सिटी इलाके में हो गई। देर रात बाइक सवार तीन से चार सनकी बदमाश कारों में नुकसान करते रहे और उनमें से कीमती सामान चुराते रहे।
आज सवेरे जब लोग जागे और कारों के शीशे चूर चूर दिखे तो पुलिस को सूचना दी। थाने पर फोन बजना शुरु हुआ तो बजता ही गया। पता चला कि तीन से चार किलोमीटर के एरिया में ही करीब बीस से ज्यादा कारों के शीशे तोड़ दिए गए। नाहरगढ पुलिस ने बताया कि कई कारों के शीशे टूटने की घटना हुई है, फिलहाल पीड़ित लोग थाने पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चांदपोल बाजार में हुआ।
नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले नीरज ने बताया कि उनकी कार चांदपोल बाजार में रात के समय अन्य कारों के साथ पार्क की गई थी। कार के शीशे तोड़ दिए गए। चांदपोल बाजार मंे आने वाले उनियारों का रास्ता, नाहरगढ़ रोड, गोविंद राय जी का रास्ता के आसपास खड़ी कारों में नुकसान किया गया है। नीरज ने बताया कि चांदपोल बाजार में शहर भर के लोगोें के करीब दो सौ से भी ज्यादा कारें पार्क होती हैं।
इन कारों को रात के समय किराया देकर वहां पार्क किया जाता है। इनमें से कई कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। उधर नाहरगढ़ थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित पार्क के नजदीक भी दो कारों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। कारों के शीशे तोड़ने के अलावा कारों में डेंट भी आ गया है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को लकड़ी के भारे लट्ठ से कुछ बदमाश कारें तोड़ते हुए दिख रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.