scriptभारत अब मोबाइल फोन निर्यातक देश बना | India now becomes mobile phone exporting country | Patrika News
जयपुर

भारत अब मोबाइल फोन निर्यातक देश बना

नई दिल्ली। भारत अब मोबाइल फोन ( mobile phone ) हैंडसेट का निर्यातक देश ( export country ) बन गया है। वित्त वर्ष 2019-20 में मोबाइल हैंडसेट का निर्यात आठ गुना बढ़कर 11,200 करोड़ रुपए का हो गया, जो आयात ( import ) की तुलना में ज्यादा है। यह पहली बार हुआ है जब किसी साल भारत का मोबाइल फोन हैंडसेट निर्यात, आयात के मुकाबले ज्यादा रहा है। इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रेल से जुलाई दौरान मोबाइल फोन हैंडसेट निर्यात 7000 करोड़ रुपए के करीब रहा।

जयपुरSep 27, 2019 / 12:14 am

Narendra Singh Solanki

माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में यह 25,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू जाएगा। आइसीईए के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू का कहना है कि मोबाइल हैंडसेट मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग ( manufacturing ) का शानदार प्रदर्शन अभी जारी है। वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में मोबाइल हैंडसेट के निर्यात में 800 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2018-19 में मोबाइल आयात 10,000 करोड़ रुपए मूल्य का था, जबकि निर्यात 11,200 करोड़ रुपए रहा। यह इस क्षेत्र में सुनहरे भविष्य के लिए छोटी, लेकिन दमदार शुरुआत है। यह देश के लिए भी काफी अच्छा है।
आईसीईए ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में भारत में कुल 29 करोड़ मोबाइल फोन हैंडसेट का उत्पादन हुआ, जिनका बाजार मूल्य 1.81 लाख करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2014-15 में मात्र 5.8 करोड़ मोबाइल हैंडसेट का उत्पादन हुआ था, जिसका मूल्य 18,900 करोड़ रुपए था। उस समय निर्यात भी लगभग शून्य था, क्योंकि नोकिया का प्लांट उस वक्तबंद हो चुका था।
ऐसे हुआ निर्यात में इजाफा
सरकार ने अगस्त 2014 में डिजिटल इंडिया रोडमैप जारी किया था जिसके तहत 2020 तक नेट जीरो आयात का लक्ष्य रखा गया था। मोबाइल हैंडसेट के क्षेत्र में ही सरकार ने 2025 तक 100 करो? हैंडसेट बनाने का लक्ष्य रखा है। उस समय मोबाइल सेट्स का मूल्य लगभग 13 लाख करो? रुपये होगा। बताया जाता है कि 100 करो? मोबाइल हैंडसेट के इस टारगेट में से 60 करो? मोबाइल हैंडसेट का निर्यात किया जाएगा और इनका मूल्य लगभग सात लाख करो? रुपये होगा।
मोहिंद्रू ने कहा कि 2014.15 में देश में मोबाइल हैंडसेट की 80 प्रतिशत मांग आयात से पूरी हो रही थी जबकि 2018.19 में यह आंक?ा घटकर छह प्रतिशत के स्तर पर आ गया। इसलिए यह क्षेत्र मोबाइल हैंडसेट के आयात को शून्य करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तेजी से ब? रहा है।

Home / Jaipur / भारत अब मोबाइल फोन निर्यातक देश बना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो