script04 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने बढाए कोच | Indian Railway Increased Coach In Four Train | Patrika News
जयपुर

04 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने बढाए कोच

04 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने बढाए कोच जयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 04 जोडी रेलगाडियों में 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 12 सितंबर को और खजुराहो से 14 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुरSep 11, 2021 / 10:15 pm

Anand Mani Tripathi

railways2.jpg

kota

जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 04 जोडी रेलगाडियों में 04 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 12 सितंबर को और खजुराहो से 14 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से 12 सितंबर को एवं दादर से 13 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 12 सितंबर को और दादर से 13 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 09711/09712, जयपुर-भोपाल-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में जयपुर से 12 सितंबर को व भोपाल से 13 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इससे सभी यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।

Home / Jaipur / 04 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे ने बढाए कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो