scriptIndian Railway : रेलवे ने तीन ट्रेनों में बढ़ाए कोच | Indian Railway Increased Coach In Three Train | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : रेलवे ने तीन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्थाई तौर पर 03 जोड़ी रेलसेवाओं में 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

जयपुरNov 24, 2021 / 09:34 pm

Anand Mani Tripathi

indian_railways_trains_660_150720101515_120621054955.jpg

passenger trains

जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्थाई तौर पर 03 जोड़ी रेलसेवाओं में 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है।

1.गाड़ी संख्या 16507/16508 बैंगलूरू-जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा में बैंगलूरू से 24 नवंबर से एवं जोधपुर से 27 नवंबर से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2.गाड़ी संख्या 16534/16533 बैंगलूरू-जोधपुर-बैंगलूरू रेलसेवा में बैंगलूरू से 28 नवंबर से एवं जोधपुर से 1 दिसंबर से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

3. गाड़ी संख्या 16532/16531, बैंगलूरू-अजमेर-बैंगलूरू रेलसेवा में बैंगलूरू से 26 नवंबर से एवं अजमेर से 29 नवंबर से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
इस बढ़ोतरी के पश्चात् इन रेलसेवाओं में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार एवं 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे। इसे रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा और यात्रा सुविधाजनक होगी।

Home / Jaipur / Indian Railway : रेलवे ने तीन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो