scriptReet Exam 2021 चलेगी कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर) और झालावाड़ सिटी-जयपुर स्पेशल | Indian railway run exam special train for Reet Exam 2021 | Patrika News
जयपुर

Reet Exam 2021 चलेगी कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर) और झालावाड़ सिटी-जयपुर स्पेशल

Reet Exam 2021 उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

जयपुरSep 25, 2021 / 01:09 am

Anand Mani Tripathi

INDIAN RAILWAY

INDIAN RAILWAY

जयपुर

Reet Exam 2021 उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09819, कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 और 26 सितंबर को कोटा से 19.20 बजे रवाना होकर 00.45 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09820, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 और 27 सितंबर को ढेहर का बालाजी (जयपुर) से 01.30 बजे रवाना होकर 06.35 बजे कोटा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निबाई, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
झालावाड़ सिटी-जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल

गाडी संख्या 09817, झालावाड़ सिटी-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को को झालावाड़ सिटी से 21.00 बजे रवाना होकर 03.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09818, जयपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर को जयपुर से 04.00 बजे रवाना होकर 08.15 बजे कोटा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रामगंज मण्डी, डकनिया तलाब, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निबाई व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Home / Jaipur / Reet Exam 2021 चलेगी कोटा-ढेहर का बालाजी (जयपुर) और झालावाड़ सिटी-जयपुर स्पेशल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो