जयपुर

रेलवे स्टेशनों पर लौटी रौनक, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में इन ट्रेनों का शुरू हो रहा है परिचालन

रेल मंत्रालय ने आज से चलाई दो सौ ट्रेनें, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में भी दस ट्रेनों का सोमवार से शुरू हुआ परिचालन

जयपुरJun 01, 2020 / 10:38 am

anand yadav

Indian Railway: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का Time Table जारी, इन स्टेशनों पर रुकेंगी, देखें List

जयपुर। आज से देशभर में लॉक डाउन 5.0 शुरू हो गया है और आमजन को ज्यादा सुविधाएं आज से मिलना शुरू हो गई है। सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी पूरी क्षमता से बहाल हो गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में भी सोमवार से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा अन्य दस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। सोमवार को जयपुर से जोधपुर के लिए यात्री ट्रेन रवाना हुई वहीं देर शाम दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस भी शाम को जयपुर जंक्शन आएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन से मिली सूचना के अनुसार रेलवे सोमवार से दस ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। सोमवार से दस अन्य गाड़ियों का परिचालन शुरू होने पर रेलवे स्टेशनों पर फिर से रौनक लौटने लगी है। हालांकि ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कराने के लिए रेलवे ने फिलहाल रिजर्वेशन काउंटरों पर बुकिंग विंडो की संख्या सीमित रखी गई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने व डिमांड होने पर बुकिंग विंडो की संख्या भी बढ़ाने पर रेलवे प्रशासन विचार कर रहा है। फिलहाल बीकानेर रेल मंडल में रिजर्वेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है।

यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गाइड लाइन जारी की है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से यात्रा के दौरान ही एक फार्म भरवाएगा। जिसमें यात्री को पूरी जानकारी भरकर यात्रा समाप्त होने वाले स्टेशन पर उस फार्म को जमा कराना अनिवार्य होगा। ट्रेनों के कोच में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टिकट बुक किए जा रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में सोमवार से इन ट्रेनों का शुरू हो रहा है परिचालन
—गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस
— गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस, प्रतिदिन
— गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.