scriptपूजा महोत्सव व दिवाली पर यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने की ये व्यवस्था | Indian Railways big gift for passengers on Diwali and Puja Mahotsav | Patrika News
जयपुर

पूजा महोत्सव व दिवाली पर यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने की ये व्यवस्था

Indian Railways big gift for passengers: अक्टूबर माह में पूजा महोत्सव व दिवाली पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 13 ट्रेनों के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। डिब्बों में हुई अस्थाई बढ़ोतरी से लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी।

जयपुरOct 01, 2019 / 01:25 pm

dinesh

train00.jpg
जयपुर। अक्टूबर माह में पूजा महोत्सव व दिवाली पर ( Indian Railways big gift for passengers ) ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 13 ट्रेनों के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। डिब्बों में हुई अस्थाई बढ़ोतरी से लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, में पोरबंदर से 03 से 31 अक्टूबर तक व मुज्जफरपुर से 06 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस, में पोरबंदर से 01से 29 अक्टूबर तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 से 31 अक्टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान, ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 07 से 28 अक्टूबर तक व जयपुर से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 04 से 25 अक्टूबर तक व जैसलमेर से 05 से 26 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 07 से 28 अक्टूबर तक व जयपुर से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 01 से 29 अक्टूबर व सुल्तानपुर से 02 से 30 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी और 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 03 से 31 अक्टूबर तक व गोरखपुर से 05 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 थर्ड एसी और 01 द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
इसी तरह बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विवेक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 05 से 26 अक्टूबर तक व जम्मूतवी से 07 से 28 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी और 01 द्वितीय शयनयान, बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 02 से 30 अक्टूबर तक व दिल्ली सराय से 03 से 31 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 07 से 28 अक्टूबर तक व लखनऊ से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 03 से 31 अक्टूबर तक व वाराणसी से 05 अक्टूबर से 02 नवंबर तक 01 थर्ड एसी एवं 01 द्वितीय शयनयान, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 06 से 27 अक्टूबर तक व श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 08 से 29 अक्टूबर तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, वलसाड-जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस में वलसाड से 01 से 29 अक्टूबर तक व जोधपुर से 02 से 30 अक्टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

Home / Jaipur / पूजा महोत्सव व दिवाली पर यात्रियों को मिल सकेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने की ये व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो