scriptराजधानी में 5-5 वार्ड के क्लस्टर बनाकर मास्क बांटने के निर्देश | Instructions for distributing masks by creating clusters of 5-5 wards | Patrika News
जयपुर

राजधानी में 5-5 वार्ड के क्लस्टर बनाकर मास्क बांटने के निर्देश

स्वच्छता सर्वेक्षण, कोरोना जागरूकता को लेकर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में बैठक
 

जयपुरDec 02, 2020 / 12:07 am

Amit Pareek

ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में बैठक

ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में बैठक

जयपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण और कोरोना जागरूकता की तैयारियों को लेकर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में दोनों नगर निगमों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें हैरिटेज नगर निगम आयुक्त लोकबंधु ने कहा कि कोरोना के कारण जिम्मेदारी बढ़ी है, लेकिन हमें स्वच्छता सर्वेक्षण में भी बेहतर काम करना होगा। यह हमारी प्राथमिकता है। सभी वाहनों पर पब्लिक अनाउन्समेंट सिस्टम लगाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
ग्रेटर नगर निगम के कार्यवाहक आयुक्त अरुण गर्ग ने कहा कि पिछली बार से बेहतर स्थिति में तभी आएंगे जब सभी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क वितरण अभियान के लिए 5-5 वार्ड के क्लस्टर बनाकर कार्रवाई करें। इससे पूरे शहर को आसानी से कवर किया जा सकेगा।
खास-खास
-निगम के अधिकारी और कर्मचारी मिशन मोड में काम करेंगे। मास्क वितरण और समझाइश में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेंगे।
-भीड़भाड़ वाले इलाकों, कॉलोनियों, बाजारों में जाकर लोगों को समझाइश करेंगे।
-अधिक से अधिक लोगों को मास्क मिलें, इसके लिए नगर निगम की ओर से रथ चलाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो