scriptपानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश | Instructions to increase due date of water and electricity bills | Patrika News
जयपुर

पानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश

कोराना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने बिजली और पानी के बिलों की देय तिथि को आगे बढाने का निर्णय किया है। इस बारे में प्रदेश के जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम्स के तहत जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की देय तिथि 21 मार्च के बाद है, उनको आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह से जलदाय विभाग में भी मार्च 2020 के जल राजस्व बिलों की देय तिथि को आगे बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जयपुरMar 26, 2020 / 11:43 pm

Prakash Kumawat

पानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश

पानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश

पानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश
आगामी तिथि की घोषणा बाद में

जयपुर

कोराना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार ने बिजली और पानी के बिलों की देय तिथि को आगे बढाने का निर्णय किया है। इस बारे में प्रदेश के जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम्स के तहत जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की देय तिथि 21 मार्च के बाद है, उनको आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह से जलदाय विभाग में भी मार्च 2020 के जल राजस्व बिलों की देय तिथि को आगे बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मंत्री कल्ला ने बताया कि बिजली और पानी के बिलों की देय तिथि के संबंध में सरकार ने सभी खण्ड एवं उपखण्ड कार्यालयों को देय तिथि में शिथिलता देते हुए आगामी तिथियों का निर्धारण करने के लिए अधिकृत किया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में घर-घर वसूली और नीलामी कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि राज्य में लोगों को निर्बाध रूप से स्वच्छ पेयजल की सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में राज्य स्तर के साथ ही सभी जिलों में निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए हैं, वहीं जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम्स के तहत भी विद्युत आपूर्ति की निगरानी के लिए इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।

Home / Jaipur / पानी बिजली के बिलों की देय तिथि बढाने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो