scriptकेले से जुडे रोचक तथ्य | interesting facts | Patrika News

केले से जुडे रोचक तथ्य

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2020 03:52:19 pm

Submitted by:

Archana Kumawat

केला एक ऐसा फल है, जिसे लोग अपने दैनिक आहार में शामिल करते हैं। केला स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के साथ ही कई तरह के व्यंजनों का भी स्वाद बढाता है। आज हम आपको केले से जुडे कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे—

केला एक ऐसा फल है, जिसे लोग अपने दैनिक आहार में शामिल करते हैं। केला स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होने के साथ ही कई तरह के व्यंजनों का भी स्वाद बढाता है। आज हम आपको केले से जुडे कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे—
1 केले को अपना नाम 1876 में फिलाडेल्फिया विश्व मेले के दौरान मिला गया था, मेले में इसे 10 सेंट में एल्यूमिनियम फॉइल में लपेट कर बेचा गया था।

2 बनाना रिपब्लिक एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आय का एक मात्र और पर्याप्त साधन केला ही है।
3 केले का लैटिन नाम मुसा सैपिएंटम है, जिसका मतलब है बुद्धिमान पुरुषों का फल।

4 केले में 75 फीसदी पानी होता है, जिसकी तुलना मूली और खीरे से नहीं की जा सकती है, जिनमें 95 और 96 फीसदी पानी होता है।
5 वर्ष 2001 में केले को सबसे बडे गुच्छे का शीषर्क मिला था, जो कैनरी द्वीप पर उगाया गया था, जिसमें 473 केले थे और गुच्छे का वजन 130 किलोग्राम था।

6 वर्ष 2012 में इलिनोइस के एक निवासी ने 60 सेकंड में आठ केले को छिलकर खाने का रिकॉर्ड बनाया है।
7 दुनिया में सबसे ज्यादा केले की खपत करने वाला देश युगांडा है, जहां हर व्यक्ति रोजना औसतन 605 ग्राम केले का सेवन करता है।

8 यदि किसी व्यक्ति को केले या एवोकाडो और चेस्टनट से एलर्जी होती है तो उनमें लेटेक्स से एलर्जी होने का खतरा होता है।
9 2016 में यूके के एंडयू लॉरेंस ने केले का कास्टयूम पहनकर लंदन मैराथन में 2 घंटे 47 मिनट और 41 सेकंड दौडकर फ्रूट कास्टयूम में सबसे तेज दौडने का रिकॉर्ड बनाया।

10 केले की जिस क्लासिक प्रजाति का उपयोग किया जाता था उसका नाम ग्रोस मिशेल था। आधुनिक केले की तुलना में यह ज्यादा मीठा और क्रीमी था लेकिन 1965 में मध्य और दक्षिणी अमरीका में व्यापक और विनाशकारी बीमारी के कारण किसानों ने आधुनिक किस्म की अदला—बदली की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो