जयपुर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय फरार तस्कर को दबोचा

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय फरार तस्कर को गिरफ्तार ( Interstate smuggler arrested ) करने में सफलता हासिल की है। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट ( NDPS Act ) में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया। ( jhalawar crime news )

जयपुरDec 20, 2019 / 06:21 pm

abdul bari

Interstate smuggler arrested in jhalawar : Smuggling in jhalawar

झालावाड़/चौमहला
झालावाड़ जिले के गंगधार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय फरार तस्कर को गिरफ्तार ( interstate smuggler arrested ) करने में सफलता हासिल की है। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट ( NDPS Act ) में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया।
यह है पूरा मामला ( Jhalawar crime news )

गंगधार वृत डीएसपी बृजमोहन मीणा ( Jhalawar police ) ने बताया कि 10 नवंबर 2019 को नाकाबंदी के दौरान सुवासरा की तरफ से आते हुए एक ट्रक नंबर आरजे 33 जीए 1297 को रोककर साकरिया रेलवे फाटक के पास चेक किया था। ट्रक के अंदर अभियुक्त उमर खान निवासी कटफला थाना अकलेरा व ओम प्रकाश निवासी भरत पुरिया थाना अकलेरा के कब्जे से भारी मात्रा में 4 किलोग्राम स्मेक बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिस पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
घटना के बाद से 4 किलोग्राम स्मेक का तस्कर जाकिर खान निवासी मिर्जापुर थाना अकलेरा फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर कलमंडी तिराहा रलायती रोड से जाकिर खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया


जानकारी के अनुसार बता दें कि 4 किलोग्राम स्मेक की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगभग 5 करोड़ रुपए की कीमत आंकी गई है। वहीं आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
यह खबरे भी पढ़ें…

जयपुर क्राइम बांच और 6 थानों की पुलिस ने मिलकर कर डाली ये बड़ी कार्रवाई, इन 6 को दबोचा

धौलपुर पुलिस को मिली कामयाबी: डकैत जगन गुर्जर की गैंग के इनामी बदमाश विशाल गुर्जर को घाटी से दबोचा
थाने के बाहर हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते ACB ने दबोचा, कार्रवाई के दौरान कई पुलिसकर्मी थाने से गायब

Home / Jaipur / पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय फरार तस्कर को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.