scriptललित मोदी ने आरसीए अध्यक्ष पर की विवादित टिप्पणी | ipl lalit modi tweet on rca | Patrika News
जयपुर

ललित मोदी ने आरसीए अध्यक्ष पर की विवादित टिप्पणी

ट्वीट के जरिए जोशी को बताया भ्रष्ट राजनेता जबकि कल ही ललित के बेटे रूचिर मिले थे आरसीए अध्यक्ष से

जयपुरApr 11, 2018 / 12:15 pm

HIMANSHU SHARMA

आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने आरसीए के वर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। जिसमें टवीट कर उन्हें राहुल गांधी का चमचा बताया है। इसके साथ ही टवीट में लिखा है कि आरसीए अध्यक्ष फिर से अपनी पुरानी ट्रिक अपना रहे है। साथ ही मोदी ने उन्हें भ्रष्ट राजनेता बतााते हुए कहा है कि आरसीए अध्यक्ष को किक्रेट का कोई भी ज्ञान नहीं हैं। गौरतलब है कि जयपुर में आज होने वाले मैच से पहले ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी मंगलवार की शाम आरसीएअध्यक्ष सीपी जोशी से मिले थे। जिसके बाद आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी ने रुचिर मोदी के साथ मिलकर आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की बात कही थी। जब भी स्टेडियम के रिनोवेशन के चैक की राशि को लेकर रूचिर और सीपी में गहमागहमी हुई थी। लेकिन ललित मोदी के इस टवीट से एक बार फिर आरसीए में सियासी हलचल तेज हो गई है।
जिला क्रिकेट के अध्यक्ष रुचिर मोदी ने राजस्थान में 8 एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा

पूर्व आईपीएल कमिश्नर और आरसीए के अध्यक्ष ललित मोदी के बेटे और अलवर जिला क्रिकेट के अध्यक्ष रुचिर मोदी ने राजस्थान में 8 एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा। ये एक्सीलेेंस सेंटर .अलवर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, नागौर, जालौर और बांसवाड़ा में खोले जाएंगे और इनका नाम ललित कुमार मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस होगा। आज हुई प्रेस वार्ता में रुचिर ने बताया कि इन केन्द्रों के जरिए छात्रों को शिक्षा को समर्थन देने के साथ-साथ उन्हें क्रिकेट में भी स्तरीय ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ये सेंटर ७ से १० वर्ष और ११ से १६ वर्ष आयुवर्ग की उन प्रतिभाओं को संवारने का काम करेंगे जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सेंटर स्पोट्र्स रूम, लाइब्रेरी, कोच न्यूट्रशनिस्ट और अन्य सुविधाओं को जुटाने के लिए राजस्थान सरकार, निजी स्कूलों तथा कॉलेजों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की योजना बना रहे हैं। इनकी टेलेंट सर्च टीम इन प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिहाज से प्रशिक्षण देगी। प्रेस वार्ता में उनके साथ आरसीए सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू, कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल, सोमेन्द्र तिवाड़ी, नृपजीत सिंह, महमूद आब्दी और विनोद सहारण भी मौजूद रहे।

Home / Jaipur / ललित मोदी ने आरसीए अध्यक्ष पर की विवादित टिप्पणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो