scriptissue of jaipur city divide in two part | 95 प्रतिशत लोग बोले...जयपुर शहर का दो हिस्सों में बंटवारा गलत | Patrika News

95 प्रतिशत लोग बोले...जयपुर शहर का दो हिस्सों में बंटवारा गलत

locationजयपुरPublished: Apr 22, 2023 01:30:49 pm

Submitted by:

Vikas Jain

स्लग #unitedjaipurcampaign 89 फीसदी ने कहा... इससे बंट जाएगी शहर की सांस्कृतिक पहचान और विरासत

मत बांटो विरासत अभियान
लोगो भी लगाएं....
सब हैडिंग

digram.jpg
जयपुर. राजधानी की जनता जयपुर शहर को दो हिस्सों में बांटने के समर्थन में नहीं है। 95 प्रतिशत लोगों ने राज्य सरकार की ओर से की गई शहर के दो हिस्से करने की घोषणा को गलत बताया है। राजस्थान पत्रिका की ओर से करवाए गए गूगल सर्वे में 89.4 फीसदी लोगों ने माना है कि सरकार के इस फैसले से जयपुर शहर की पहचान विभाजित होगी। दरअसल, जयपुर की पूरे विश्व में अलग सांस्कृतिक पहचान है। शहर के लोग नहीं चाहते कि इस पहचान का विभाजन हो।
यह कहा जयपुर के लोगों ने...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.