scriptद्रव्यवती नदी के विकास की धीमी गति, बारिश में बनी सकती है आमजन की परेशानी | Jaiapur Dravyvati river project slow work | Patrika News
जयपुर

द्रव्यवती नदी के विकास की धीमी गति, बारिश में बनी सकती है आमजन की परेशानी

ठहरे पानी की बदबू ने किया परेशान

जयपुरJun 18, 2019 / 01:50 pm

Deepshikha Vashista

jaipur

द्रव्यवती नदी के विकास की धीमी गति, बारिश में बनी सकती है आमजन की परेशानी

जयपुर. शहर के बड़े प्रोजेक्ट में शामिल द्रव्यवती नदी का काम धीमी गति से चल रहा है। इसका खामियाजा बारिश में शहरवासियों को भुगतना पड़ सकता है। काम तय समय पर पूरा होता तो इस बारिश में परेशान होने की नौबत नहीं आती। जेडीए अधिकारियों के अनुसार 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष काम शीघ्र पूरा हो जाएगा। जेडीसी ने संबंधित कम्पनी को जून में काम पूरा करने को कहा है लेकिन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निरीक्षण के दौरान कहा था कि काम तीन से चार माह में पूरा होगा। 
चैक पॉइंट 1 :

एसटीवी का हाल

नदी पर बने सभी पांचों एसटीपी चालू हो चुके हैं। 31 मई को गोनेर का एसटीपी चालू किया गया था। प्लांट से नदी में गिरने वाले पानी की नियमित जांच की जा रही है।
चैक पॉइंट 2 :

सिविल वर्क

गोनेर से आगे सिविल वर्क का काम अधूरा है। बीटू बायपास पर चारदीवारी बनाने का काम भी चल रहा है।

चैक पॉइंट 3 :

बॉटनीकल पार्क 
लैंडस्कैप पार्क की स्थिति तो ठीक है लेकिन पानीपेच स्थित बर्ड पार्क में बने पोंड में पानी तक नहीं है। बॉटनिकल पार्क में पानी के अभाव में पौधे सूख रहे हैं।

निगम एसटीपी :
देहलावास में निगम के दो एसटीपी चालू करने का फैसला सरकार करेगी। निगम के पास अभी इन्हें चालू करने की कोई योजना नहीं है।

नदी में पानी की स्थिति

नदी में पानी ठहरा है। पुरानी चुंगी, हसनपुरा में तो बदबू की वजह से लोग परेशान हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो