scriptधारीवाल का जवाब :: सवाल आया तब पता लगा कि वहां पेयजल के लिए इंजीनियर ही नहीं है | jaipur | Patrika News
जयपुर

धारीवाल का जवाब :: सवाल आया तब पता लगा कि वहां पेयजल के लिए इंजीनियर ही नहीं है

अजमेर की आवासीय योजनाओं में पेयजल का देवनानी का सवाल
 

जयपुरFeb 25, 2020 / 05:37 pm

Vikas Jain

धारीवाल का जवाब :: सवाल आया तब पता लगा कि वहां पेयजल के लिए इंजीनियर ही नहीं है

धारीवाल का जवाब :: सवाल आया तब पता लगा कि वहां पेयजल के लिए इंजीनियर ही नहीं है

जयपुर। प्रश्नकाल में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में पेयजल उपलब्ध कराने का सवाल लगाया। सवाल के जवाब में धारीवाल ने कहा कि छह योजनाए हैं, जिनमें प्लाट की राशि तो मूल ली ही जाती है। जब प्लाट दिया जाएगा तो उसकी राशि अलग, प्लाट की राशि अलग अलग है।
धारीवाल ने अलग अलग योजनाओं में रहवास नहीं होने की बात कही तो देवनानी ने कहा कि जब वहां पेयजल ही नहीं होगा तो रहवास कैसे होगा। धारीवाल ने कहा कि जब यह सवाल आया तो पता लगा कि अजमेर विकास प्राधिकरण के पास पानी के लिए इंजीनियर ही नहीं है। इसलिए पीएचईडी पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सारा काम तो आपका था। इस पर देवनानी ने कहा कि यह सबका काम है। धारीवाल ने आरोप लगाया कि आप पांच साल रहे, आपने जयपुर विकास प्राधिकरण का भी नाश कर दिया। इस दौरान धारीवाल और देवनानी ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।

Home / Jaipur / धारीवाल का जवाब :: सवाल आया तब पता लगा कि वहां पेयजल के लिए इंजीनियर ही नहीं है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो