scriptअब भी जयपुर के गु नहगारों को फांसी तक पहुंचने में लग जाएंगे कई वर्ष | jaipur | Patrika News
जयपुर

अब भी जयपुर के गु नहगारों को फांसी तक पहुंचने में लग जाएंगे कई वर्ष

12 वर्ष पहले आज ही के दिन 8 जगह किए थे सीरियल बम विस्फोट, करीब पांच माह पहले चार आरोपियों को सुनाई थी फांसी की सजा, तीन आरोपी अभी भी फरार

जयपुरMay 12, 2020 / 10:28 pm

Mukesh Sharma

jaipur

jaipur


जयपुर. 12 वर्ष पहले 13 मई को जयपुर में एक के बाद एक सीरियल बम धमाके करने वाले गुनगाहरों में से चार को जयपुर की विशेष कोर्ट ने पांच माह पहले फांसी की सजा जरूर सुनाई है। लेकिन इन गुनहगारों को फांसी के फंदे तक पहुंचने में कई वर्ष और गुजर जाएंगे। सीरियल धमाके करने वाले गुनहगारों को भी हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक गुहार लगाने का मौका मिलेगा। इस प्रक्रिया में कई वर्ष निकल जाएंगे। 13 मई 2008 को जयपुर में हुए आठ शक्तिशाली बम विस्फोट में 71 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 185 लोग घायल हो गए थे। कई विस्फोट स्थल पर आज भी धमाकों के निशान घटना की भयाभय दर्शाते हैं।

13 लोगों को धमाकों का जिम्मेदार बताया था

जयपुर पुलिस ने बम धमाकों के लिए 13 लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। इनमें से 3 आरोपी अभी भी पुलिस, वर्तमान में राजस्थान एटीएस की पकड़ से दूर हैं। जबकि 3 आरोपी दिल्ली और हैदराबाद में बम धमाके करने के मामले में वहां की जेलों में बंद है। दो आरोपी दिल्ली में बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए थे। पांच आरोपी राजस्थान एटीएस ने गिरफ्तार किए।
इनको सुनाई फांसी की सजा

कोर्ट ने जयपुर बम विस्फोट के ठीक 11 साल 7 माह 7 दिन बाद आरोपी सैर्फुरहान, सलमान, सैफ और सरवर को फांसी की सजा सुनाई। जबकि एक आरोपी शाहबाज को सभी आरोपों से बरी कर दिया। लेकिन राजस्थान एटीएस ने शाहबाज को अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

इनका कहना

जयपुर के दोषी कुछ आतंकी अन्य राज्यों की जेल में बंद है और वहां की कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अभी उन्हें जयपुर नहीं लाया जा सकता है। प्रदेश में सभी जिला पुलिस से एटीएस का तालमेल है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
अनिल पालीवाल, एडीजी राजस्थान एटीएस-एसओजी

Home / Jaipur / अब भी जयपुर के गु नहगारों को फांसी तक पहुंचने में लग जाएंगे कई वर्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो