scriptलॉक डाउन नहीं, पहले वाले आदेश की सख्ती से पालना के निर्देश: एसीएस होम | jaipur | Patrika News
जयपुर

लॉक डाउन नहीं, पहले वाले आदेश की सख्ती से पालना के निर्देश: एसीएस होम

सोशल मीडिया की अफवाह पर ध्यान नहीं दें

जयपुरJul 16, 2020 / 10:15 pm

Mukesh Sharma

चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच करते पुलिसकर्मी

चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच करते पुलिसकर्मी

जयपुर. राज्य सरकार ने राजस्थान में लॉक डाउन नहीं लगाए जाने के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। लेकिन कुछ दिन पहले गृह विभाग के जारी आदेश की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जा रहा है। लेकिन प्रदेश की सीमाओं को लेकर हाल ही 11 जुलाई को आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों की सीमावर्ती जिलों के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों को सख्ती से पालना कराने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान से बाहर जाने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था की गई थी। जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए परिचय पत्र देखने और स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश देने का आदेश था। लेकिन इन आदेशों की पालना सुनिश्चित नहीं हो रही है। इसके चलते फिर से जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इन आदेशों की सख्ती से पालना कराने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में कोरोना के बढऩे का यह कारण और बचने के उपाय

कारण – राज्स सरकार के दिशा निर्देशों की पालना नहीं करना है।
निवारण – सभी संबंधित सरकारी एजेन्सियां पालना करवाए
कारण – अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बेरोकटोक आवाजाही
निवारण – पुलिस और जिला प्रशासन सख्ती से पालना करे
कारण – सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करना
निवारण – लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा, संबंधित सरकारी एजेन्सियां कानूनी कार्रवाई करे
कारण – कार्य स्थलों पर सामाजिक दूरी की पालना नहीं होना
निवारण – कार्य स्थलों के मुख्या या संचालक की जिम्मेदारी तय की जाए
कारण – दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होना व मास्क नहीं लगाना
निवारण – बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले ग्राहक को सामान देने पर दुकानदार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए
कारण – घर से बिना काम निकलने और जगह-जगह हाथ से टच करना
निवारण – बिना काम घर से निकले ही नहीं, निकलने पर सैनेटाइज करें और साबुन से हाथ धोएं
सोशल मीडिया की अफवाह

उधर, गृह विभाग के मुताबिक, सोशल मीडियार पर प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक फिर से लॉक डाउन लगने की सूचना अफवाह है। सोशल मीडिया पर किसी शरारती ने यह अफवाह फैलाई है। लोगों को सोशल मीडिया की बातों की अखबारों में प्रकाशित समाचारों से पुष्टि कर लेनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो