scriptजमवारामगढ़ में महिला की पैक काट हत्या का मामला : रोज आठ थाना क्षेत्रों में चलाएगी तलाशी अभियान | jaipur | Patrika News
जयपुर

जमवारामगढ़ में महिला की पैक काट हत्या का मामला : रोज आठ थाना क्षेत्रों में चलाएगी तलाशी अभियान

खानाबदोश, कच्ची बस्ती और बाहरी फ्लैट में रहने वालों की की जाएगी तस्दीक, कमिश्नरेट पुलिस का दीपावली तक बदमाशों की तलाश में चलेगा विशेष अभियान

जयपुरOct 22, 2021 / 07:20 pm

Mukesh Sharma

CRIME (symbolic photo)

CRIME (symbolic photo)

जयपुर. जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में महिला के पैर काटकर हत्या करने और चांदी के कड़े लूट ले जाने के बाद कमिश्नरेट पुलिस भी बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र कमिश्नरेट पुलिस की सीमा क्षेत्र से लगते हुए है। कमिश्नरेट पुलिस के चारों जिलों के सभी थानों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को छह थाना क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान दीपावली तक चलेगा। जयपुर पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जिले में रोज दो-दो थाना क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश, कच्ची बस्ती और फ्लैट व नए आने वाले किराएदारों की तस्दीक की जाएगी। ताकि जमवारामगढ़ जैसी घटना को रोका जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में कमिश्नरेट पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में करीब 2500 जवानों ने एक साथ 341 स्थानों पर दबिश दी और 141 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जबकि 185 संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। 68 वाहनों के दस्तावेज नहीं मिलने पर जब्त किए थे। पकड़े गए संदिग्ध लोगों में से करीब 100 से अधिक लोग अलग-अलग आपराधिक गैंग से जुड़े हुए मिले थे।

Home / Jaipur / जमवारामगढ़ में महिला की पैक काट हत्या का मामला : रोज आठ थाना क्षेत्रों में चलाएगी तलाशी अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो