scriptjaipur | ठगी के लिए कुछ माह में 28 मोबाइल में 250 से अधिक सिमकार्ड लगा हजारों कॉल किए | Patrika News

ठगी के लिए कुछ माह में 28 मोबाइल में 250 से अधिक सिमकार्ड लगा हजारों कॉल किए

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2022 03:12:15 pm

Submitted by:

Mukesh Sharma

जामताड़ा का कुख्यात सायबर जालसाज ने समर्पण किया, एसओजी ने गिरफ्तार

 

jaipur
jaipur

जयपुर. राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की सख्ती के बाद झारखंड के जामताड़ा निवासी कुख्यात सायबर जालसाज कलीम अंसारी ने स्थानीय कोर्ट में समर्पण किया। इसकी सूचना पर जयपुर से जामताड़ा पहुंची एसओजी टीम ने आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए जयपुर ले आई। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी ने गत 6 से 10 माह के बीच 28 मोबाइल में 250 से अधिक सिमकार्ड से हजारों कॉल किए थे। सभी सिमकार्ड पश्चिम बंगाल से जारी करवाए गए थे और जामताड़ा में उपयोग में लिए जा रहे थे। आरोपी को सात माह से एसओजी तलाश रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.