scriptगर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू, ये रहेगा रूट | jaipur | Patrika News
जयपुर

गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू, ये रहेगा रूट

जयपुर से बाड़मेर के बीच कल से दौड़ेंगी एक्सप्रेस ट्रेन
 

जयपुरMar 28, 2022 / 06:27 pm

Devendra Singh

देवेंद्र सिंह राठौड़
जयपुर. रेल यात्रियों के लिए राहत खबर है। गर्मियों की छुट्टियां व ट्रेनों में लगातार बढ़ रहे यात्री भार के चलते रेलवे स्पेशल ट्रेनों के संचालन कर रहा है। इस कड़ी में जयपुर से बाड़मेर के मध्य सप्ताह में पांच दिन स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इसके अलावा अजमेर-बांद्रा टर्मिनस व बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 14807/08 बाड़मेर-जयपुर- बाड़मेर (सप्ताह में 5 दिन) एक्सप्रेस ट्रेन 29 मार्च से बाड़मेर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को रात 9.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। इधर से, यह टे्रन 30 मार्च से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे बाड़मेर पहुुंचेगी। यह ट्रेन उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, लूणी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इनके अलावा रेलवे ने यात्रीभार के चलते 36 ट्रेनों में 74 अतिरिक्त कोच जोड़े है।
बांद्रा टर्मिनस के लिए दो स्पेशल ट्रेन


…गाडी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 अप्रेल से 26 जून तक अजमेर से प्रत्येक रविवार सुबह 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अप्रेल से 27 जून तक तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार सुबह 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह किशनगढ़, जयपुर, संवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानीमण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
.गाडी संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एक अप्रेल से 17 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार शाम 7.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अप्रेल से 18 जून तक बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार 9.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी जं., धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी जं., बालोतरा एवं बायतु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Home / Jaipur / गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां शुरू, ये रहेगा रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो