scriptमनमानी पर उतरी एयरलाइंस कंपनियां, न्यूनतम की तुलना में डेढ़ से दोगुना तक अतिरिक्त किराया वसूली | jaipur | Patrika News
जयपुर

मनमानी पर उतरी एयरलाइंस कंपनियां, न्यूनतम की तुलना में डेढ़ से दोगुना तक अतिरिक्त किराया वसूली

10 अप्रेल तक जयपुर से कई शहरों का किराया फिक्स, जयपुर से चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद का एक समान किराया

जयपुरMar 29, 2022 / 06:01 pm

Devendra Singh

file

file

देवेेंद्र सिंह राठौड़

जयपुर. जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होने के साथ महंगा साबित हो रहा है। कारण कि एयरलाइंस कंपनियां फिर मनमानी पर उतर आई है। इससे जयपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों का किराया न्यूनतम किराए की तुलना में दोगुना तक बढ़ गया है। हैरानी बात है कि त्योहारी सीजन से भी अधिक किराया वसूल रही है। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार रात 12 बजे से समर शेड्यूल लागू हो गया है। इसके तहत इसमें 70 उड़ानें शामिल की गई हैं। इससे जहां इंटर स्टेट एयर कनेक्टिविटी बिगड़ गई वहीं दूसरी ओर धर्मशाला व देहरादून समेत कई शहर फिर से जुड़े हैं तो, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद समेत कई शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। इस बीच एयरलाइंस कंपनियोंं की मनमानी भी शुुरू हो गई है। सामने आया कि, एयरलाइंस कंपनियों ने कई शहरों के लिए 10 अप्रेल तक किराया न्यूनतम किराए की तुलना में डेढ़ से दोगुना तक वृद्धि कर तय कर दिया है। इसके तहत एयरलाइंस कपंनियों के अनुसार जयपुर से दिल्ली का न्यूनतम किराया 2265 रुपए की बजाय 4303 रुपए वसूला जा रहा है। इसी प्रकार जयपुर से हैदराबाद का न्यूनतम किराया 3307 रुपए है जबकि 7631 रुपए चार्ज किए जा रहे हैं। यह भी देखने को मिल रहा है कि यात्री जयपुर से बेंगलूरु जाए या फिर हैदराबाद व कोलकाता एक ही किराया 8471 रुपए तय कर दिया गया है। ऐसे में साफ तौर पर हवाई यात्रियों की जेब कट रही है।
पहले दिल्ली फिर उदयपुर जा सकेंगे

उदयपुर से जयपुर के बीच विमान सेवा बंद होने से व्यापारियों में खासकर नाराजगी देखने को मिल रही है। क्योंकि इस उड़ान के बंद होने अब जयपुर से उदयपुर के लिए वाया दिल्ली होते हुए कनेक्टिंग उड़ान ही एकमात्र सहारा रही है। इसमें भी 10 अप्रेल तक 7 से 10 हजार रुपए तक किराया वसूला जा रहा है। इधर, जोधपुर और जैसलमेर का भी यही हाल है।
यो मनमानी पर उतरी एयरलाइंस कंपनियां
कहां से कहा न्यूनतम किराया वर्तमान में किराया

जयपुर से दिल्ली 2265 4303

जयपुर से बेंगलुरु 3981 8471

जयपुर से कोलकाता 4050 8471

जयपुर से अहमदाबाद 2485 5425
जयपुर से पुणे 4164 6581

जयपुर से हैदराबाद 3307 7631

जयपुर से मुंबई 2646 6581

जयपुर से चेन्नई 4080 8471
(10 अप्रेल तक एयरलांइस कंपनी के अनुसार किराया प्रति यात्री रुपए में)

Home / Jaipur / मनमानी पर उतरी एयरलाइंस कंपनियां, न्यूनतम की तुलना में डेढ़ से दोगुना तक अतिरिक्त किराया वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो