scriptरीट पेपर लीक मामला : करीब दो साल बाद फिर शिक्षा संकुल पहुंची एसओजी टीम | jaipur | Patrika News
जयपुर

रीट पेपर लीक मामला : करीब दो साल बाद फिर शिक्षा संकुल पहुंची एसओजी टीम

करीब 24 सरकारी कर्मचारियों सहित 126 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 124 को मिल चुकी जमानत
 

जयपुरFeb 07, 2024 / 10:47 pm

Mukesh Sharma

photo_6204065544970287944_y.jpg
स्पेशल ऑपरेश ग्रुप (एसओजी) की टीम बुधवार को एक पेपर लीक मामले के करीब दो साल बाद शिक्षा सकुंल में जांच करने पहुंची। एसओजी की टीम ने यहां स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और स्ट्रांग रूम से संबंधित कार्यरत सात कर्मचारियों से पूछताछ भी की। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि अनुसंधान में शिक्षा संकुल स्थित स्ट्रांग रूम से संबंधित कुछ जानकारी जुटाने के लिए टीम वहां पहुंची थी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा होने के बावजूद रीट का पेपर परीक्षा से पहले कैसे बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि रीट मामले में पांच आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली। जबकि फरार जालौर के चितलवाना निवासी राम नरेश कुमार, जोधपुर के भोपालगढ़ निवासी सुमन बिश्नोई, लोहावट निवासी सुभाष बिश्नोई, जालौर के बागोड़ा निवासी रोशनी व संतोष कुमारी बिश्नोई के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करवाया है। आरोपियों की तलाश में एसओजी की अलग-अलग टीमें उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है। इसी मामले में जेल में बंद पांच आरोपियों से पूछताछ करनी है, जिन्हें प्रॉडक्शन वारंट पर पुन: गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रीट पेपर लीक प्रकरण जांच एसआईटी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत कर रहे हैं। शेखावत ने बताया कि रीट पेपर लीक प्रकरण में करीब 24 सरकारी कर्मचारियों सहित 126 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में 124 लोगों की जमानत हो चुकी है। दो आरोपी अजमेर जेल में बंद है।
हाई सिक्योरिटी जेल में बंद राजू ईराम से होगी पूछताछ

अनुसंधान अधिकारी शेखावत ने बताया कि अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद जालौर के राजू ईराम से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली है। आरोपी राजू पेपर लीक करने वाले गिरोह को पहले रकम उपलब्ध करवाता था और परीक्षा से पहले पेपर बाहर आने पर उनसे मोटी रकम वसूलता था। हाल ही आरोपी राजू के भतीजे प्रकाश को गिफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 136 लोग नामजद हो चुके हैं। अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News/ Jaipur / रीट पेपर लीक मामला : करीब दो साल बाद फिर शिक्षा संकुल पहुंची एसओजी टीम

ट्रेंडिंग वीडियो