scriptभरे ट्रैफिक में स्कूटी सवार दो युवकों की चली गई जान, कोई बताने वाला नहीं, किस वाहन ने चपेट में लिया | jaipur | Patrika News
जयपुर

भरे ट्रैफिक में स्कूटी सवार दो युवकों की चली गई जान, कोई बताने वाला नहीं, किस वाहन ने चपेट में लिया

खाटूश्याजी से जयपुर आ रहे थे दोनों दोस्त, एक था अपनी बुजुर्ग मां का इकलौता सहारा, मौके पर नहीं मिला हेलमेट, पहना नहीं था या कोई चोरी कर ले गया

जयपुरMar 11, 2024 / 09:43 pm

Mukesh Sharma

accident.jpg
बनीपार्क थाने के नजदीक रविवार देर शाम को ट्रैफिक दवाब के बीच स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। वाहन दौड़ाते चालकों में किसी ने भी दुर्घटना करने वाले वाहन के संबंध में सूचना नहीं दी। घटना स्थल पर न सीसीटीवी कैमरे हैं और न कोई दुकान व थड़ी, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके। दुर्घटना अनुसंधान ईकाई के निरीक्षक जयदेव सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर हेलमेट नहीं मिला। दोनों मृतक दोस्तों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था या फिर दुर्घटना के बाद कोई उनका हेलमेट ले गया। इसकी तस्दीक की जा रही है। घटना स्थल के नजदीक होटल मैनेजमेंट संस्थान है, जहां पर भी पूछताछ की गई, लेकिन वहां भी दुर्घटना का कोई चश्मद्दीद नहीं मिला। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में जवाहर नगर निवासी राजकुमार सिंधी (42) और उसके गंगानगर निवासी दोस्त राजीव सिंह (48) की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजकुमार वारदाना का काम करता था और राजीव सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। राजीव का परिवार पहले मुरलीपुरा स्कीम में रहता था, तबसे राजीव व राजकुमार में दोस्ती थी। राजकुमार के भांजे पंकज ने बताया कि उसके मामा स्कूटी से खाटूश्यामजी गए थे, जहां से रविवार शाम को लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। वहीं राजीव के पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि बेटा गंगानगर से खाटूश्याजी दर्शन करने गया था। खाटूश्यामजी में उसका दोस्त राजकुमार मिल गया। राजकुमार के साथ राजीव भी जयपुर आ गया। राजकुमार बुजुर्ग मां कविता देवी का इकलौता सहारा था। राजकुमार के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना का पता चला, उसके बाद से बुजुर्ग मां बेसुध है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल ले गई, जहां पर रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राजकुमार की रात को ही पहचान हो गई थी, जबकि राजीव की पहचान सोमवार को हुई।

Home / Jaipur / भरे ट्रैफिक में स्कूटी सवार दो युवकों की चली गई जान, कोई बताने वाला नहीं, किस वाहन ने चपेट में लिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो