scriptदलाल द्वारा दस करोड़ रिश्वत मांगने की कोडवर्ड में बातचीत, मुंह दिखाई में सुबह 1 करोड़, शाम को लड्डू (5 करोड़ रुपए) खिला देना | Jaipur acb 11 crore bribe trapping misses case | Patrika News
जयपुर

दलाल द्वारा दस करोड़ रिश्वत मांगने की कोडवर्ड में बातचीत, मुंह दिखाई में सुबह 1 करोड़, शाम को लड्डू (5 करोड़ रुपए) खिला देना

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सबसे बड़ा 11 करोड़ रुपए का ट्रेप फेल जरूर हो गया लेकिन एसीबी के पास रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं।

जयपुरMay 31, 2020 / 03:23 pm

Kamlesh Sharma

Jaipur acb 11 crore bribe trapping misses case

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सबसे बड़ा 11 करोड़ रुपए का ट्रेप फेल जरूर हो गया लेकिन एसीबी के पास रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं।

मुकेश शर्मा/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सबसे बड़ा 11 करोड़ रुपए का ट्रेप फेल जरूर हो गया लेकिन एसीबी के पास रिश्वत मांगने के पुख्ता सबूत हैं। कस्टम अधीक्षक और दो दलालों के रिश्वत मांगने के साक्ष्यों के आधार पर ही यह मामला दर्ज किया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि जिनके नाम से रिश्वत मांगी जा रही थी, उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताई है। हालांकि रिकॉर्डिंग में जिनके नाम आए हैं एसीबी उनसे पूछताछ करेगी।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक दलाल रिश्वत कोडवर्ड में मांग रहे थे। मुंह दिखाई मेें क्या होगा, इसका मतलब सुबह एक करोड़ रुपए दे देना…, फिर शाम को लड्डू खिला देने का मतलब 5 करोड़ रुपए की मांग होती है। कस्टम अधीक्षक के एक करोड़ और दोनों दलालों के जरिए दस करोड़, ऐसे में कुल 11 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। रिश्वत की राशि का यह खेल फरवरी से चल रहा था। पीडि़त अप्रेल में एसीबी के पास पहुंचा था। एसीबी के पास कई रिकॉर्डिंग मौजूद हैं।
पांच सितारा होटल में मीटिंग
एसीबी सूत्रों के मुताबिक रिश्वत की राशि की बातचीत करने के लिए दो अधिकारी, दो दलाल और परिवादी के बीच एक पांच सितारा होटल में बातचीत भी हुई।

परिवादी पक्ष के प्रतिनिधि और दलाल सुबेन्दु घोष के बीच हुई बातचीत के अंश
50 करोड़ मांगे, फिर 10 करोड़ में सौदा हुआ
दलाल: डिलेवरी कर रहे हो…50 करो…10 ही क्यों कर रहे हो
परिवादी प्रतिनिधि: 50 बहुत बड़ी रकम है…10 दे देंगे
दलाल: पूछ लो, फिर कितनी देर में डिलेवरी करोगे
प्रतिनिधि: सोमवार को तैयारी कर लो…बातचीत होने के बाद नीचे आते ही गाड़ी में रखे पैसे दे देंगे
दलाल: विश्वास तो करना होगा…डिलेवरी पहले करनी होगी
प्रतिनिधि: इतनी बड़ी रकम है, एक बार संबंधित अधिकारी रुपए की बातचीत नहीं कर इतना दिलासा दे दे कि घोष से बात हो गई
दलाल: हम काम कर रहे हैं, एक दूसरे का विश्वास करना होगा…ऐसा करेंगे…दोनों पक्ष का एक-एक आदमी गाड़ी में होगा…लेकर नहीं भाग जाएंगे
प्रतिनिधि: इतनी बड़ी डील हो रही है… इसमें मछली का तड़का लगा रहे हैं। मच्छर की बात पर विश्वास कर रहे हो
दलाल: मेरा रोल इतना है कि दोनों तरफ से मुझ पर विश्वास कर रहे हैं। काम चाहते हैं, अपना काम होना चाहिए…आपकी बात रखी…टोकन तो लेंगे
प्रतिनिधि: पैसे लेकर मना करेगा… अभद्र भाषा बोलते हुए…बस इतना ही तो कहना है…घोष से बात हो गई
दलाल: जिस पोस्ट की बात कर रहे हो…उस पोस्ट पर हर कोई जाकर बात नहीं कर सकता
प्रतिनिधि: प्रधानमंत्री से तो बड़ा नहीं है…प्रधानमंत्री ही लोगों से मिलते हैं… यह डिपार्टमेंट जनता के लिए बना है
दलाल: सुबह मुंह दिखाई और फिर शाम को लड्डू दिखा देना
प्रतिनिधि: अधिकारी के लिए… बस वह इतना सा कह दे… घोष से बात हो गई
दलाल: इतना बड़ा काम करवा रहा हूं… कब तक इसे रोक कर रखूंगा, मुझ पर विश्वास करना पड़ेगा…सबसे छोटा टोकन है…एन्ट्री तो टोकन के बाद ही मिलेगी

Home / Jaipur / दलाल द्वारा दस करोड़ रिश्वत मांगने की कोडवर्ड में बातचीत, मुंह दिखाई में सुबह 1 करोड़, शाम को लड्डू (5 करोड़ रुपए) खिला देना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो