scriptश्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक | JAIPUR ASHWIN MAHINA PITR PAKSHA SHRADDHA PAKSHA | Patrika News
जयपुर

श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक

आश्विन (Ashwin) कृष्ण प्रतिपदा पर 14 सितंबर से पितृ पक्ष (Pitr Paksha) यानी श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) शुरू होगा। इसबार 16 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं होगा यानी श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक रहेगा। 15 सितंबर को द्वितीया का श्राद्ध होगा, वहीं 17 सितंबर को तृतीया का श्राद्ध होगा। 25 सितंबर को एकादशी और द्वादशी का श्राद्ध एक ही दिन होगा। श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर को आश्विन कृष्ण अमावस्या तक रहेगा।

जयपुरSep 11, 2019 / 09:28 pm

Girraj Sharma

श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक

श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक

श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक
– श्राद्ध पक्ष 14 सितंबर से शुरू, पूर्णिमा का श्राद्ध 13 सितंबर को
– 16 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं
– द्वितीया का श्राद्ध 15 सितंबर को और तृतीया का श्राद्ध 17 सितंबर को
– 25 सितंबर को एकादशी व द्वादशी का श्राद्ध एक ही दिन
– श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर तक, इस दिन अमावस्या व सर्व पितृ श्राद्ध
जयपुर। आश्विन (Ashwin) कृष्ण प्रतिपदा पर 14 सितंबर से पितृ पक्ष (Pitru Paksha) यानी श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) शुरू होगा। इसबार 16 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं होगा यानी श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक रहेगा। 15 सितंबर को द्वितीया का श्राद्ध होगा, वहीं 17 सितंबर को तृतीया का श्राद्ध होगा। 25 सितंबर को एकादशी और द्वादशी का श्राद्ध एक ही दिन होगा। श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर को आश्विन कृष्ण अमावस्या तक रहेगा।
शास्त्रों के अनुसार अपराह्न व्यापनी तिथि पर ही श्राद्ध किया जाता है। 16 सितंबर को कोई भी तिथि अपराह्न व्यापनी नहीं हैं। एेसे में 16 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं होगा। 25 सितंबर को एकादशी और द्वादशी का श्राद्ध एक ही दिन होगा। श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर को आश्विन कृष्ण अमावस्या तक रहेगा। हालांकि पूर्णिमा का श्राद्ध भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा पर 13 सितंबर को होगा। ज्योतिषाचार्य रवि शर्मा ने बताया कि शास्त्रानुसार अपराह्न व्यापिनी तिथि दो दिन असमान रूप से व्याप्त रहे यानी एक दिन अधिक और दूसरे दिन कम समय व्याप्त रहे तो वहां अधिक अपराह्न काल व्याप्त होने वाली तिथि को श्राद्ध करना चाहिए। इस वर्ष श्राद्ध पक्ष में पार्वण श्राद्ध निकालने का समय दोपहर 1 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 55 मिनट के बीच रहेगा।
इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी की वृद्धि होने से 13 से 15 सितंबर तक पूर्णिमा, प्रतिपदा व द्वितीया तिथि दोपहर 12 बजकर 14 मिनट तक समाप्त हो रही है, इसलिए इन तीनों तिथियों का पूर्व दिन ही अपराह्न काल में विधमान है। पूर्णिमा का श्राद्ध 13 को, प्रतिपदा का 14 को और द्वितीया का 15 सितंबर को श्राद्ध होगा। द्वितीया तिथि 15 व 16 सितंबर को दोनों दिन अपराह्न काल में असमान रूप से व्याप्त है, 15 सितंबर को संपूर्ण अपराह्न काल और 16 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट से 2 बजकर 36 मिनट तक आंशिक अपराह्न काल तक व्याप्त होने से पहले दिन 15 सितंबर को द्वितीया का श्राद्ध शास्त्रानुसार रहेगा। इसी तरह 25 सितंबर को अपराह्न काल दोपहर 1 बजकर 31 मिनट से 3 बजकर 54 मिनट तक एकादशी व द्वादशी दोनों तिथियां रहेगी। एेसे में दोपहर 1 बजकर 31 मिनट से 2 बजकर 09 मिनट के मध्य एकादशी का श्राद्ध तथा दोपहर 2 बजकर 09 मिनट से दोपहर 3 बजकर 54 मिनट तक द्वादशी का श्राद्ध रहेगा। इसी तरह 26 सितंबर केा तेरस का, 27 को चतुर्दशी व 28 सितंबर को सर्वपितृ श्राद्ध रहेगा।
किस दिन कौनसा श्राद्ध
13 सितंबर को पूर्णिमा का श्राद्ध
14 सितंबर को प्रतिपदा का श्राद्ध
15 सितंबर को द्वितीया का श्राद्ध
17 सितंबर को तृतीया का श्राद्ध
18 सितंबर को चतुर्थी व भरणी का श्राद्ध
19 सितंबर को पंचमी व कृत्तिका का श्राद्ध
20 सितंबर को षष्ठी का श्राद्ध
21 सितंबर को सप्तमी का श्राद्ध
22 सितंबर को अष्टमी का श्राद्ध
23 सितंबर को नवमी का श्राद्ध
24 सितंबर को दशमी का श्राद्ध
25 सितंबर को एकादशी व द्वादशी का श्राद्ध और संन्यासियों का श्राद्ध
26 सितंबर को त्रयोदशी का श्राद्ध, मघा का श्राद्ध
27 सितंबर को चतुर्दशी का श्राद्ध
28 सितंबर को सर्वपितृ श्राद्ध

Home / Jaipur / श्राद्ध पक्ष में एक दिन का ब्रेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो