scriptजयपुर कलेक्टर ने कहा.. बजरी माफिया के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान | Jaipur collector said .. campaign will be run against graffiti mafia | Patrika News
जयपुर

जयपुर कलेक्टर ने कहा.. बजरी माफिया के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

Graffiti Mafia in Rajasthan : करधनी की गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह बजरी ट्रक द्वारा कॉलोनी के अध्यक्ष किशोर सिंह को रौंदने के मामले में पुलिस और खनन विभाग आमने-सामने

जयपुरJun 14, 2019 / 12:02 pm

arif khan

graffiti mafia

जयपुर कलेक्टर ने कहा.. बजरी माफिया के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

जयपुर . करधनी की गंगा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह बजरी ट्रक द्वारा कॉलोनी के अध्यक्ष किशोर सिंह को रौंदने के मामले में पुलिस और खनन विभाग आमने-सामने आ गए हैं। दोनो ही विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए खुद जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं। दोनो विभागों का कहना है कि इस बारे में वे सीधे कार्रवाई नहीं कर सकते। उधर इस मामले में करीब 35 घंटे के बाद हत्यारे टैंकर चालक को करधनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। करधनी थानाधिकारी इस्लाम खान ने जानकारी दी।
जगदीश ने बताया कि वह मंगलवार रात बिसाऊ से बजरी लाया था। बुधवार सुबह गंगाविहार कॉलोनी से निकला तो एक व्यक्ति सामने आ गया। उसने रास्ता बदलने को कहा। रास्ता बदलकर बजरी खाली कर फिर लौटा तो वही व्यक्ति फिर ट्रक के सामने आ गया। उधर इस हादसे के बाद जयपुर कलेक्टर (Jaipur Collector) ने भी बजरी माफिया के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है।

Home / Jaipur / जयपुर कलेक्टर ने कहा.. बजरी माफिया के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो