जयपुर

जयपुर में कोरोना विस्फोट, 4902 नए मरीज, 16 इलाकों में 100 से अधिक केस

जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। 99 इलाकों में कोरोना फैल चुका है। शुक्रवार को जयपुर में सर्वाधिक 4902 मरीज सामने आए हैं। यह संख्या अभी तक सर्वाधिक है।

जयपुरMay 07, 2021 / 09:20 pm

Kamlesh Sharma

जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। 99 इलाकों में कोरोना फैल चुका है। शुक्रवार को जयपुर में सर्वाधिक 4902 मरीज सामने आए हैं। यह संख्या अभी तक सर्वाधिक है।

जयपुर। जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। 99 इलाकों में कोरोना फैल चुका है। शुक्रवार को जयपुर में सर्वाधिक 4902 मरीज सामने आए हैं। यह संख्या अभी तक सर्वाधिक है। चिंताजनक बात है कि 16 इलाकों में 100 से अधिक केस सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक केस टोंक रोड क्षेत्र में 164 मामले आए हैं। जयपुर में शनिवार को कोरोना से 48 मौतें हुई हैं। जिले में मौतें का कुल आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है। अभी तक 1068 मौतें हो चुकी हैं। अभी तक 137118 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इतना ही नहीं, 48024 एक्टिव केस जिले में हैं।
इन जगहों पर सर्वाधिक 100 से अधिक केस
टोंक रोड 164, झोटवाड़ा 146, कोटपूतली 145, पत्रकार कॉलोनी 130, सोडाला 128, प्रतापनगर 128, मुरलीपुरा 121, मालवीयनगर121, मानसरोवर 116, वैशाली नगर 114, विद्याधर नगर 110, अजमेर रोड 110, सांगानेर 108, शाहपुरा 108, जवाहर नगर 107, सीतापुरा 106
इन इलाकों में भी आए मामले
किरण पथ 97, शास्त्रीनगर 95, जगतपुरा 95, दूदू 95, इंदिरा गांधी नगर 93, आमेर 91, दुर्गापुरा 91, बनीपार्क 90, जमवारामगढ़ 86, जेएलएन मार्ग 85, बजाज नगर 85, अग्रवाल फॉर्म 83, टोंक फाटक 70, महेश नगर 61, चाकसू 60, गोनेर रोड 59, सी स्कीम 58, कालवाड़ रोड 57, गोपालपुरा 57, लालकोठी 56, जामडोली 55, आदर्श नगर 55, झालाना 54, एयरपोर्ट 52, हरमाड़ा 49, एमआई रोड 46, राजापार्क 45, चांदपोल 43, ब्रम्हपुरी 42, विराटनगर 41, बरकत नगर 39, सिरसी रोड 37, त्रिवेणी नगर 35, श्याम नगर 34, एमडी रोड 34, खातीपुरा 34, बस्सी 31, भांकरोटा 31, लूनियावास 30, बगरू 28, सिविल लाइंस 28, देवीनगर 25, गुर्जर की थड़ी 24, गांधी नगर 24, मुहाना मंडी 24, एसएमएस 23, वाटिका 23, जोहरी बाजार 22, रामनगर 21, फागी 20, गोविंदगढ़ 20, आमेर रोड 19, रामगंज 18, सीकर रोड 18, चित्रकूट 17, हसनपुरा 17, सुभाष चौक 14, विवेक विहार 14, आगरा रोड 14, तिलक नगर 13, 22 गोदाम 12, बेनाड 12, फुलेरा 11, बीलवा 10, हंसनपुरा 10, गलता गेट 9, जयसिंहपुरा खोर 9, दादिया 9, जोबनेर 6, खोनागोरिया 6, किशनपोल 6, नींदड 6, गंगापोल 6, ईदगाह 5, सांभर 5, घाटगेट 5, हीरापुरा 5, चौडा रास्ता 4, गोकुलपुरा 4, रामगढ़ मोड 4, पुरानी बस्ती 3, रामबाग 1, हिंगोनिया 1

Home / Jaipur / जयपुर में कोरोना विस्फोट, 4902 नए मरीज, 16 इलाकों में 100 से अधिक केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.