जयपुर

जयपुर जिले में लगातार दूसरे दिन राहत, मिले 2605 नए कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को यहां 2605 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से 41 मौत हुई है।

जयपुरMay 15, 2021 / 07:24 pm

Kamlesh Sharma

जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को यहां 2605 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से 41 मौत हुई है।

जयपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार दूसरे दिन भी गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को यहां 2605 नए केस मिले है। इस संक्रमण की वजह से 41 मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में जिले में 2605 केस मिले है। एक दिन पूर्व की तुलना करे तो, 218 केस कम मिले है। मौत के आंकड़ों में भी उतार चढ़ाव जारी है। इससे शनिवार को जहां 41 मौत हुई है। एक दिन पहले 58 मौत हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक केस कोटपूतली में 163 मिले है। इसके अलावा गोविंदगढ़ में 100 पार केस मिले है। बाकि अन्य इलाकों में 100 से कम मिले है। यह राहत की खबर है। ऐसे में जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 163994 हो गई है। इससे अबतक 1498 मौत हो चुकी है। वर्तमान में 49595 एक्टिव केस है।
यहां इतने मिले संक्रमित
कोटपूतली 163, गोविंदगढ 118, टोंक रोड 99, झोटवाड़ा 88, सोडाला 79, जगतपुरा 68, मानसरोवर 66, झालाना, मालवीयनगर, प्रतापनगर 65, सांगानेर 63, गोनेर रोड, इंदिरा गांधीनगर 61,शाहपुरा,विधाधर नगर 60, बस्सी 56, चाकसू 55, दुर्गापुरा 52, वैशाली 51,मुरलीपुरा 50, अजमेर रोड 49, सीतापुरा 46, जामडोली 44, गोपालपुरा 41, किरणपथ,विराटनगर 40, शास्त्रीनगर 38, जेएलएन मार्ग 36, जवाहरनगर 35, लालकोठी 32, कानोता 30, आमेर 33, पत्रकार कॉलोनी 29, सिरसी 28,ब्रह्मपुरी,खातीपुरा 26, भांकरोटा, सी स्कीम 25, अग्रवाल फार्म, वाटिका,बगरू 24,बनीपार्क 23, एयरपोर्ट कालवाड रोड 21, जमवारामगढ़ 20, बरकत नगर, दूदू, किशनगढ रेनवाल, फुलेरा, टोंक फाटक 18, निवारू रोड 16, श्यामनगर, आदर्श नगर, मुहाना मंडी,लुनियावास 14, हसनपुरा, महेशनगर 13, करतारपुरा 12, गांधीनगर,सांभर 11, सिविल लाइन 10, निर्माणनगर 9, दादिया, जौहरी बाजार, रामनगर,एमडी रोड,सीकर रोड, रामगढ़ मोड 8, चित्रकूट, गुर्जर की थड़ी, जयसिंहपुरा खोर,रामगंज 7बिलवा, हरमाडा,राजापार्क 6, आमेर रोड, चांदपोल, फागी 5, एसएमएस 4, 22 गोदाम, जालुपुरा , गलता गेट, खो नागोरियान,ट्रांसपोर्ट नगर, त्रिवेणीनगर 3, ईदगाह, गंगापोल,किशनपोल 2,बजाज नगर, घाटगेट में 1-1 नए केस पाए गए।

Home / Jaipur / जयपुर जिले में लगातार दूसरे दिन राहत, मिले 2605 नए कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.