script500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू | JAIPUR COVID CARE CENTER RADHASWAMI SATSANG VYAS | Patrika News
जयपुर

500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू

टोंक रोड पर बीलवा में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान (Radhaswami Satsang Vyas Institute Bilwa) में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में 500 बेड लगा दिए गए है। 1500 बेड लगाने का काम शुरू हो गया। यहां 5 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान की अेार से कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।

जयपुरApr 23, 2021 / 10:19 pm

Girraj Sharma

500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू

500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू

500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू
– राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान में कोविड केयर सेंटर
– 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा तैयार
– जेडीए अधिकारियों ने संभाली व्यवस्था
जयपुर। टोंक रोड पर बीलवा में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान (Radhaswami Satsang Vyas Institute Bilwa) में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में शुक्रवार को 500 बेड लगा दिए गए है। वहीं 1500 बेड लगाने का काम शुरू हो गया है। यहां 5 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।
जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान की अेार से संयुक्त रूप से 5 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए अधिकारी दिनभर कोविड केयर सेंटर तैयार करने में जुटे रहे। कोविड केयर सेंटर पर सभी कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं, साईनेजज लगवाये जा रहे हैं। कार्पेटिंग कर दी गई है। पंखे लगाए जा रहे है। बेड्स लगाने के लिए डिर्मोकेशन का काम किया जा रहा है। 1500 बेड्स सेट करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें 500 बेड्स सेट कर दिए गए हैं।
जेडीए निदेशक अभियांत्रिकी द्वितीय वी एस सुण्डा ने बताया कि आयोजना शाखा के अधिकारियों की ओर से व्यवस्थित और टेकनिकल रूप से बेड्स सेटअप के लिए ले-आउट प्लान तैयार किया गया है। ले-आउट प्लान के अनुसार बेड्स सेट करने का काम किया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा। एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जा रही है।

Home / Jaipur / 500 बेड लगाए, 1500 बेड लगाने का काम शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो