scriptजयपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन हुए घायल | Jaipur crime news : 2 man died in 4 road accident jaipur rajasthan | Patrika News
जयपुर

जयपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन हुए घायल

Jaipur Road Accident : जयपुर में चार सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, तीन लोग घायल हो गए

जयपुरOct 01, 2019 / 04:48 pm

Deepshikha Vashista

Accident

जयपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन हुए घायल

जयपुर. शहर में चार सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग
घायल हो गए। मुहाना थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने ठेला लेकर जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर हिट एण्ड रन मामले में कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुहाना मंडी निवासी 22 वर्षीय दानवीर सŽजी का ठेला लगाता है। वह ठेला लेकर कल दोपहर में इस्कॉन रोड पर जा रहा था। इसी दौरान किसी कार ने उसके ठेले को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रात को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरे हादसे में आगरा रोड पर दो बाइ€स में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपनी बाइक लेकर भाग निकला। मामले की जांच बस्सी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार बैनाड़ा मोड़ के पास दो बाइ€स में भिड़ंत हो गई। हादसे में मानगढ खोखावाला निवासी 77 वर्षीय नानकराम घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल के पास स्थित पेट्रोल प्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है।
तीसरी घटना में 200 फीट बाइपास चौराहे पर देर रात दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक ट्रक में भरा परचून का सामान रोड पर बिखर गया। हादसे के बाद बाइपास पर जाम लग गया। हादसा रात करीब दो बजे हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल ट्रक चालकों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर थाने पर खड़ा करवा दिया।
चौथी घटना में हीरापुरा पावर हाउस के पास ट्रक ने टैम्पो को ट€कर मार दी। इससे टैम्पो चालक घायल हो गया। घायल टैम्पो चालक का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा आज सुबह करीब छह बजे हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जŽत कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग ( Rajasthan Crime News ) निकला।

Home / Jaipur / जयपुर में फिर तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, तीन हुए घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो