scriptजयपुर कर्फ्यू : परकोटे में आज दी जा सकती है ढील, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की करीब एक हजार दुकानें रहीं बंद | Jaipur curfew : Relief can be given today in curfew | Patrika News
जयपुर

जयपुर कर्फ्यू : परकोटे में आज दी जा सकती है ढील, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की करीब एक हजार दुकानें रहीं बंद

राजधानी जयपुर के परकोटे में कर्फ्यू में ढील देने को लेकर आज फैसला किया जा सकता है। डीसीपी राजीव पचार ने इस बारे में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के सातों थानाधिकारियों को रिपोर्ट सौपने को कहा है। इस रिपोर्ट को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव भेजा जाएगा और श्रीवास्तव इस रिपोर्ट के बारे में कलक्टर जोगाराम से बात करेंगे। रिपोर्ट की पूरी समीक्षा होने के बाद ही ढील देने पर किसी भी तरह का फैसला दिया जाएगा…

जयपुरMar 29, 2020 / 09:02 am

dinesh

curfew0_1.jpg
जयपुर। राजधानी जयपुर के परकोटे में कर्फ्यू में ढील देने को लेकर आज फैसला किया जा सकता है। डीसीपी राजीव पचार ने इस बारे में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों के सातों थानाधिकारियों को रिपोर्ट सौपने को कहा है। इस रिपोर्ट को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव भेजा जाएगा और श्रीवास्तव इस रिपोर्ट के बारे में कलक्टर जोगाराम से बात करेंगे। रिपोर्ट की पूरी समीक्षा होने के बाद ही ढील देने पर किसी भी तरह का फैसला दिया जाएगा।
उधर आज भी कल की तरह ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की करीब एक हजार दुकानें बंद रहीं। ये दुकानें दूध और किराना के सामन के साथ ही सब्जी की भी थीं। इनमें से सिर्फ सौ को पुलिस ने चिहिंत किया है और इन्हीं से लाइन बनाकर सोशल दूरी रखकर सामान बांटा जा रहा है। बाकि क्षेत्र में सामान बांटने के लिए ई रिक्शा और पिकअप रखी गई हैं। ये पूरे दिन अलग—अलग क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। साथ में पुलिस टीम रहती है तो लोग भीड़ लगाकर सामान नहीं खरींदे।
पूरे परकोटे में नहीं पहुंच रहा जरुरी सामान, परेशान हो रहे लोग
परकोटे में कर्फ्यू के दौरान जरुरी सामान मुहैया कराने को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन सभी जगहों पर सामान उपलब्ध नहीं करा रहा है, इस कारण परेशानी बढ़ रही है। उधर इस बारे में पुलिस का कहना है कि कई जगहों पर सामान देरी से या कम पहुंचा रहा है ऐसे हालातों को आज से सुधारने की पूरी प्रकिया शुरू कर दी गई है।
डीसीपी राजीव पचार का कहना है कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र मे रह रहे लोगों को सभी आश्वश्क सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कहीं किसी तरह की परेशानी आ रही है तो लोग सुविधा नंबरों पर कॉल कर सकते हैं ताकि उन तक पहुंच बनाई जा सके। पुरानी बस्ती और चांदपोल बाजार क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान दूध और सब्जी तो मिल रहे थे लेकिन अब कर्फ्यू के चलते यह सब बंद हो गया। इससे परेशानी कम होने की जगह बढ़ गई है।

Home / Jaipur / जयपुर कर्फ्यू : परकोटे में आज दी जा सकती है ढील, कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की करीब एक हजार दुकानें रहीं बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो