scriptजयपुर में भी इन पुलियाओं से गुजरना है खतरनाक, हो चुके हैं कई हादसे | Jaipur Dangerous Over Bridge | Patrika News
जयपुर

जयपुर में भी इन पुलियाओं से गुजरना है खतरनाक, हो चुके हैं कई हादसे

बूंदी में जिस पुल पर बस हादसा हुआ, उस पुल पर ना तो दीवार थी, ना ही रैलिंग। राजधानी जयपुर में भी कुछ जगह ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं। यहां हादसे होने के बाद भी जिला प्रशासन और जेडीए की ओर से सुरक्षा इंतजाम किए गए। शहर में करतारपुरा नाले पर बनी पुलिया पर रैलिंग नहीं होने से कई हादसे हो चुके हैं…

जयपुरFeb 27, 2020 / 01:59 pm

dinesh

kartarpura.jpg
जयपुर। बूंदी में जिस पुल पर बस हादसा हुआ, उस पुल पर ना तो दीवार थी, ना ही रैलिंग। राजधानी जयपुर में भी कुछ जगह ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं। यहां हादसे होने के बाद भी जिला प्रशासन और जेडीए की ओर से सुरक्षा इंतजाम किए गए। शहर में करतारपुरा नाले पर बनी पुलिया पर रैलिंग नहीं होने से कई हादसे हो चुके हैं। बरसात के दिनों में यहां अक्सर खतरा बना रहता है। इसी तरह कुछ ओवरब्रिज व पुलिया में पहले दरारें आ चुकीं, हालांकि उन्हें तत्काल ठीक कर दिया गया था।
शहर में बने ओवरब्रिज दे चुके झटका
सांगानेर ओवरब्रिज
सांगानेर फ्लाई ओवर में जुलाई 2017 में क्रेक आया था। यह दरार ब्रिज के बीचों-बीच हुआ, जो निचले हिस्से में कई मीटर तक फैला था। ऐसे में पुलिया के करीब 20 मीटर लम्बे और 8 मीटर चौड़े हिस्से को तोडकऱ वापस सीमेंट-कंक्रीट भरी गई।
बम्बाला पुलिया
टोंक रोड पर बनी बम्बाला पुलिया का जून 2018 में बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने के दौरान यह स्थिति बनी थी। एक हिस्से में मिट्टी का बड़ा कटाव होने से पुलिया के पास की सडक़ क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पुलिया खतरे में आ गई थी।
सीतापुरा ओवर ब्रिज
टोंक रोड पर सीतापुरा रेलवे ओवरब्रिज की एक तरफ की रिटेनिंग वॉल झुकी थी और सडक़ का हिस्सा भी क्रेक हो गया था। बाद में यहां रिटेनिंग वॉल को ठीक किया गया था। वहीं ओवरब्रिज पर डामर की परत हटाकर दोबारा सडक़ बनाई गई थी।

Home / Jaipur / जयपुर में भी इन पुलियाओं से गुजरना है खतरनाक, हो चुके हैं कई हादसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो