जयपुर

राजस्थान के लिए चलेगी सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन के लाेगाें काे मिलेगी सुविधा

रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

जयपुरFeb 24, 2018 / 12:28 pm

santosh

जयपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के लिए जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 09725, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल 3 अप्रेल से 23 मई तक (23 ट्रिप) करेगी। इसमें मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को जयपुर ? से सुबह 07.55 बजे रवाना होकर 13.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुचेंगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
 

3 अप्रेल से 23 मई तक चलेगी

इसी तरह गाड़ी संख्या 09726, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट किराया स्पेशल 3 अप्रेल से 23 मई तक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14.30 बजे रवाना होकर 19.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 3 वातानुकूलित चेयरकार, 3 द्वितीय श्रेणी चेयरकार, 4 साधारण श्रेणी डिब्बे और 2 पावर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।
 

लिंक रैक में देरी से रेलसेवा रद्द
रेलवे प्रशासन के मुताबिक लिंक रैक में देरी के कारण अजमेर-सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा को रद्द किया जा रहा है। इसमें प्रारंभिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 24 फरवरी को और गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 25 फरवरी को रदद् रहेगी।
 

100 करोड़ रुपए से चमकेगा उत्तर-पश्चिम रेलवे
उत्तर पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए और सुविधाओं में बढ़ोतरी होने वाली है। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 100 करोड़ रुपए लागत से विकास कार्ये होंगे। गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 49.41 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। यह इस बार दुगुना होकर 98.51 करोड़ हो गया है।
 

44 स्टेशनों पर 88 एस्केलेटर लगाने का कार्य स्वीकृत

इससे स्टेशनों का आधुनित विकास, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म शेल्टर, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म को ऊंचा करना, नए प्लेटफार्म का निर्माण व विस्तार, कोच इंडीकेशन बोर्ड, ट्रेन इंक्वायरी टर्मिनल जैसे कई कार्य होंगे। अभी जयपुर, जोधपुर अजमेर ??, भीलवाड़ा, उदयपुरबीकानेर स्टेशनों पर 20 सेट स्थापित किए गए है। 44 स्टेशनों पर 88 एस्केलेटर लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा उदयपुर, जयपुर, जोधपुर तथा हिसार स्टेशनों पर मार्च 2018 तक लिफ्ट स्थापित कर दी जाएगी।
 

Home / Jaipur / राजस्थान के लिए चलेगी सुपरफास्ट किराया स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशन के लाेगाें काे मिलेगी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.