script‘छवि‘ ने लगाए जयपुर की ‘छवि‘ पर चारचांद, कैट में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शहर का नाम किया रोशन | Jaipur Girl Chhavi cracks CAT with 100 percentile | Patrika News
जयपुर

‘छवि‘ ने लगाए जयपुर की ‘छवि‘ पर चारचांद, कैट में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शहर का नाम किया रोशन

पिंकसिटी की छवि ने शहर के विष्णु शर्मा, अरनब कुमार पंडा और हरिहरन सुब्रमण्यम की 99.98 पर्सेंटाइल…

जयपुरJan 09, 2018 / 12:30 pm

dinesh

Cat Result 2017
जयपुर। आईआईएम लखनऊ की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट)-2017 के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। इसमें जयपुर की छवि गुप्ता ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। छवि ने बताया कि आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद ऑपेरा सॉल्यूशन में बिजनेस एनालिसिस के पद पर काम कर रही हूं। पांच दिन ऑफिस वर्क में देने के बाद वीकेंड कैट की तैयारी के लिए होता था। हालांकि जॉब के चलते यह सफलता आसान नहीं थी, लेकिन मैंने पिछले एक साल एंजॉयमेंट को छोडकऱ सिर्फ कैट की सफलता पर ही ध्यान रखा। पिता अशोक गुप्ता एनएचआईडीसीएल, दिल्ली में जनरल मैनेजर हैं। शुरुआती स्कूली पढ़ाई जयपुर में हुई, इसके बाद परिवार के साथ दिल्ली आ गए।
शहर के विष्णु शर्मा, अरनब कुमार पंडा, हरिहरन सुब्रमण्यम ने 99.98 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। 26 दिसम्बर को हुए ऑनलाइन कैट में देशभर से दो लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। पिछले साल जयपुर के 20 स्टूडेंट्स 99 प्लस पर्सेंटाइल रिजर्व कर पाए थे, वहीं इस बार 27 से ज्यादा ने 99 प्लस पर्सेंटाइल स्कोर किया। इस साल के कैट का स्कोर कार्ड 31 दिसम्बर 2018 तक वैध माना जाएगा।
ये हैं शहर के होनहार
शहर के अंशुल अग्रवाल ने 99.94, बिंदु प्रिया ने 99.93, कृतिका जैन 99.93, साहिल कट्टा ने 99.86, पुलकित खंडेलवाल 99.82, हर्ष पटेल ने 99.79, अंश शाह ने 99.76, स्वप्निल त्यागी ने 99.72, हर्षवद्र्धन मारू ने 99.64, अक्षत गोयल ने 99.53, शिवम केडिया ने 99.49, हर्ष अग्रवाल ने 99.48, मेघल पुरी ने 99.36, निकुंज शर्मा ने 99.36, लक्ष्य भल्ला ने 99.26, गरिमा गुप्ता ने 99.22, भिशल प्रहराज ने 99.18, श्रेयांश हिंगर ने 99.14, रितिका धूत ने 99.14, शुभम सोढ़ानी ने 99.09, मनोज शर्मा ने 99.07, राघव माहेश्वरी ने 99.06, मृदुल गुप्ता ने 99.06, मोहक गर्ग ने 99.04 और पी कार्तिक प्रभु ने 99.02 पर्सेंटाइल प्राप्त की है।
मार्केटिंग में एमबीए
विष्णु शर्मा (99.98 पर्सेंटाइल) ने बताया कि यह मेरा दूसरा अटेम्प्ट है। पहले अटेम्प्ट में डिप्रेशन के कारण स्कोर बिगड़ गया था। इसके बाद इस साल डिप्रेशन को दूर कर टारगेट अचीव करने पर फोकस रखा। अब आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए मार्केटिंग में प्रवेश लेने की प्लानिंग है।
नॉन इंजीनियर सफल…
साहिल कट्टा (99.86 पर्सेंटाइल) ने बताया कि जब एमबीए की तैयारी शुरू की तो सभी ने कहा कि नॉन इंजीनियर्स के लिए कैट आसान नहीं होता है। फिर जमकर तैयारी की और हर सेक्शन पर प्रतिदिन एक-एक घंटा स्पेशल वर्क किया। इस दौरान मोटिवेटेड बुक्स भी पढ़ी।

Home / Jaipur / ‘छवि‘ ने लगाए जयपुर की ‘छवि‘ पर चारचांद, कैट में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शहर का नाम किया रोशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो