scriptनिगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण | JAIPUR GREATER MUNICIPAL CORPORATION ILLEGAL ENCROACHMENT | Patrika News
जयपुर

निगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण

जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) को लेकर 5 भूखंड सील कर दिए। वहीं मालवीय नगर जोन क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई। निगम टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए बरकत नगर स्थित भूखण्ड संख्या 1204, शिव काॅलोनी भूखण्ड संख्या 06, भूखण्ड संख्या 04/87 मालवीय नगर, वल्र्ड ट्रेड पार्क के पीछे स्थित भूखण्ड संख्या 47 विजयनगर तथा भूखण्ड संख्या सी 3 महालक्ष्मी नगर को सीज किया।

जयपुरJan 07, 2021 / 09:52 pm

Girraj Sharma

निगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण

निगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण

निगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण

— 5 कैन्टर सामान जब्त किया

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) ने गुरुवार को अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) को लेकर 5 भूखंड सील कर दिए। वहीं मालवीय नगर जोन क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई। निगम टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए बरकत नगर स्थित भूखण्ड संख्या 1204, शिव काॅलोनी भूखण्ड संख्या 06, भूखण्ड संख्या 04/87 मालवीय नगर, वल्र्ड ट्रेड पार्क के पीछे स्थित भूखण्ड संख्या 47 विजयनगर तथा भूखण्ड संख्या सी 3 महालक्ष्मी नगर को सीज किया।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम सतर्कता शाखा और मालवीय नगर जोन टीम की ओर से जगतपुरा की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, प्रेम नगर से बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गए। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार बालाजी मोड़ तिराहे पर स्थित आनन्द स्वीट्स एवं शंकरवाला स्वीट्स के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अतिक्रमण हटवाकर सामान जब्त किया। इस दौरान कैरिंग चार्ज के रूप में 13 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।

Home / Jaipur / निगम ने किए 5 भूखंड सील, मालवीय नगर जोन में हटाए अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो