scriptमहंगा फोन खराब हुआ तो अदालत ने दे दिए पुराने के बदले नया देने के आदेश, नहीं तो 9% के रेट से ब्याज समेत 15 हजार भी देने होंगे | Jaipur-I Consumer Court Solved a Rare case | Patrika News
जयपुर

महंगा फोन खराब हुआ तो अदालत ने दे दिए पुराने के बदले नया देने के आदेश, नहीं तो 9% के रेट से ब्याज समेत 15 हजार भी देने होंगे

यह मामला जयपुर में सामने आया है। आप नया मोबाइल लें, वो खराब निकले और कंपनी वापस न ले तो इस तरह की अदालत में गुहार लगाइए…

जयपुरNov 12, 2017 / 08:11 pm

Vijay ram

jaipur hindi news
जयपुर . खरीद के तीन दिन बाद ही महंगा मोबाइल खराब होने के मामले में जिला उपभोक्ता कोर्ट जयपुर प्रथम ने विक्रेता एवं सर्विस सेन्टर का संयुक्त सेवा दोष माना है। कोर्ट ने परिवादी के पुराने फोन के बदले 15 दिन में उसी मॉडल का नया फोन देने के आदेश दिए हैं।
मोबाइल के बदले मोबाइल देने के आदेश
फोन नहीं देने पर इसकी कीमत के पैसे अदायगी तक 9 प्रतिशत की दर से ब्याज सहित राशि अदा करने के साथ १६ हजार रुपए का भी हर्जाना लगाया। हीरापथ-मानसरोवर निवासी प्रकाश लालवानी ने मैसर्स बालाजी कम्यूनिकेशन एवं सर्विस सेंटर के खिलाफ परिवाद दायर किया था। महंगा फोन खराब होने का मामला है।
दूसरी खबर ये भी: मोबाइल एप के जरिए जुडेंगे वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम
एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं को जोडऩ़े के लिए मोबाइल-एप तैयार की है। निर्वाचन विभाग के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर्स 15 से 30 नवम्बर तक घर-घर जाकर 1 जनवरी 2018 तक 18 साल होने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ेंगे।
Read: क्यों भंसाली की फिल्म पद्मावती पर है विवाद, राजस्थान में सर्दी में भी गरम हो रहा है माहौल, यहां पूरा समझिए
राज्य सरकार द्वारा मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए चलाए जा रहे पुनरीक्षण अभियान-2018 के तहत अब चुनावों से पूर्व घर-घर जाकर यूवा मतदाताओं के नाम जोडे जाएंगे। इसके लिए विभाग की आरे से नया मोबाईल एप शुरू किया गया है, जिसमे मतदाताओं से ली गई जानकारी मौके से ही अपडेट कर दी जाएगी। यह जानकारी निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार सोफ्टवेयर ईआरओ-नेट पर भी सीधी अपडेट हो जाएगी। नाम 15 से 30 नवम्बर तक घर-घर पहुंचेंगे कर्मचारी और जोड़ेंगे।

Home / Jaipur / महंगा फोन खराब हुआ तो अदालत ने दे दिए पुराने के बदले नया देने के आदेश, नहीं तो 9% के रेट से ब्याज समेत 15 हजार भी देने होंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो