scriptJaipur JDA JLN Marg Flower Pot Invest Rajasthan Summit | पावणों को दिखाने के लिए जयपुर के वीवीआईपी रोड की बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर | Patrika News

पावणों को दिखाने के लिए जयपुर के वीवीआईपी रोड की बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर

locationजयपुरPublished: Dec 04, 2022 12:38:18 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Jaipur JDA JLN Marg Flower Pot: राजधानी के वीवीआई रोड जेएलएन मार्ग पर सुंदरता के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर सुंदर फुलवारी के पौधे और गमले रखे गए। अब इन गमलों को न केवल हटाया जा रहा है, बल्कि इन्हें मिट्टी में मिलाया जा रहा है।

जयपुर के वीवीआईपी रोड को पावणों को दिखाने के लिए बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर
जयपुर के वीवीआईपी रोड को पावणों को दिखाने के लिए बदली सूरत, अब चला दिया बुलडोजर
Jaipur JDA JLN Marg Flower Pot: जयपुर। राजधानी के वीवीआई रोड जेएलएन मार्ग पर सुंदरता के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर सुंदर फुलवारी के पौधे और गमले रखे गए। अब इन गमलों को न केवल हटाया जा रहा है, बल्कि इन्हें मिट्टी में मिलाया जा रहा है। गमलों को जेसीबी से तोड़कर उठाया गया है, इससे हजारों रुपए खर्च कर लगाए गमले मिट्टी में मिल रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.