scriptJAIPUR JDA : नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित | JAIPUR JDA NEW HOUSING SCHEMES | Patrika News
जयपुर

JAIPUR JDA : नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित

जेडीए 15 अगस्त तक चार नई आवासीय योजनाएं लॉन्च (Launch of new housing schemes) करेगा। इससे पहले इन योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। ये योजनाएं जोन 14, जोन 11 व जोन 9 के साथ जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में लॉन्च हो रही है। इससे पहले शनिवार को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने इन योजनाओं की लोकेशन साइट का दौरा किया और वहां मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश जारी किए।

जयपुरAug 08, 2020 / 09:14 pm

Girraj Sharma

जेडीए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित

जेडीए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित

जेडीए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित
— 15 अगस्त तक जेडीए लाएगा 4 आवासीय योजना
— जेडीए आयुक्त ने किया दौरा, मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के दिए निर्देश
— 1500 से 1800 भूखण्ड होंगे सृजित, लॉटरी और नीलामी से किया जाएगा आवंटन

जयपुर। जेडीए 15 अगस्त तक चार नई आवासीय योजनाएं लॉन्च (Launch of new housing schemes) करेगा। इससे पहले इन योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। ये योजनाएं जोन 14, जोन 11 व जोन 9 के साथ जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में लॉन्च हो रही है। इससे पहले शनिवार को जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने इन योजनाओं की लोकेशन साइट का दौरा किया और वहां मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश जारी किए।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जोन 14 में वाटिका के पास हीरालाल शास्त्री नगर, जोन पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में कालवाड रोड पर गोकुल नगर, जोन 11 में जयसिंह पुरा में एपीजे अब्दुल कलाम नगर नई योजना लॉन्च की जा रही है। वहीं जोन 9 में पूर्व में सृजित निलय कुंज आवासीय योजना जगतपुरा के बचे भूखण्ड भी इनके साथ बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं के करीब 1500 से 1800 भूखण्डों में से 1200 से 1300 आवासीय भूखण्डों का आवंटन लॉटरी और शेष भूखण्डों का आवंटन नीलामी से किया जाएगा। जेडीसी ने बताया कि इन योजना में भूखंडों का डीमार्केशन कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। वहीं जिन योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं नहीं है, उनमें सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। आवासीय योजनाओं से जेडीए को करीब 450 करोड का राजस्व प्राप्त होगा।

Home / Jaipur / JAIPUR JDA : नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने से पहले सुविधाएं करेगा विकसित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो