scriptपीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए | JAIPUR JDA PRN REGULATION CAMP | Patrika News
जयपुर

पीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए

जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना (Prithviraj Nagar Yojana) में अगस्त में आॅनलाइन आवेदन के माध्यम से लगाए गए शिविरों में 526 पट्टे जारी किए गए। इससे जेडीए को अब तक 28 करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। नियमन शिविरों (Regulation camp) में मौके पर आॅनलाइन आवेदन प्राप्त कर पट्टे जारी किए।

जयपुरAug 31, 2020 / 09:53 pm

Girraj Sharma

पीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए

पीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए

पीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए
— जेडीए ने पृथ्वीराज नगर योजना में लगाए शिविर

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की ओर से पृथ्वीराज नगर योजना (Prithviraj Nagar Yojana) में अगस्त में आॅनलाइन आवेदन के माध्यम से लगाए गए शिविरों में 526 पट्टे जारी किए गए। इससे जेडीए को अब तक 28 करोड़ 20 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। नियमन शिविरों (Regulation camp) में मौके पर आॅनलाइन आवेदन प्राप्त कर पट्टे जारी किए।
जेडीसी गौरव गौयल ने बताया कि अगस्त में पृथ्वीराज नगर उत्तर प्रथम में 144 पट्टे जारी किए गए। पृथ्वीराज नगर उत्तर द्वितीय में 126 पट्टे जारी किए गए। पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम में 125 पट्टे और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय में 141 पट्टे दिए गए। लोगों को शिविरों में मौके पर आॅनलाइन आवेदन प्राप्त कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं। जेडीसी गौरव गौयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में लगाए गए। वहीं पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) के शिविर सामुदायिक भवन, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित किए गए।

Home / Jaipur / पीआरएन : अगस्त में 526 पट्टे दिए, 28.20 करोड़ रुपए कमाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो