scriptबी-2 बाईपास चौराहे पर बनेंगे अंडरपास व एलिवेटेड लूप, 155 करोड़ रूपए स्वीकृत | JAIPUR JDA PWC MEETING JAIPUR TRAFFIC LIGHT FREE CHORAHA | Patrika News
जयपुर

बी-2 बाईपास चौराहे पर बनेंगे अंडरपास व एलिवेटेड लूप, 155 करोड़ रूपए स्वीकृत

जेडीए ने सोमवार को बी-2 बाइपास (B-2 Bypass) चौराहा के लिए 155 करोड रूपए की स्वीकृत कर दिए है। जेडीए में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में बी-2 बाईपास चौराहा पर यातायात सुधार कार्यों (underpass and elevated loop) के लिए 155 करोड रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई। वहीं भम्भौरी में जेडीए की नवीन आवासीय योजना अमृत कुंज-द्वितीय सृजित करने का निर्णय लिया गया।

जयपुरJul 19, 2021 / 02:57 pm

Girraj Sharma

बी-2 बाईपास चौराहे के लिए 155 करोड़ रूपए किए स्वीकृत

बी-2 बाईपास चौराहे के लिए 155 करोड़ रूपए किए स्वीकृत

बी-2 बाईपास चौराहे पर बनेंगे अंडरपास व एलिवेटेड लूप, 155 करोड़ रूपए स्वीकृत
— जेडीए पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय
— बी-2 बाईपास चौराहा पर बनेगा अण्डरपास व एलिवेटेड लूप

जयपुर। जेडीए ने सोमवार को बी-2 बाइपास (B-2 Bypass) चौराहा के लिए 155 करोड रूपए की स्वीकृत कर दिए है। जेडीए में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में बी-2 बाईपास चौराहा पर यातायात सुधार कार्यों (underpass and elevated loop) के लिए 155 करोड रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई। वहीं भम्भौरी में जेडीए की नवीन आवासीय योजना अमृत कुंज-द्वितीय सृजित करने का निर्णय लिया गया।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि शहर में यातायात सुधार कार्यो के तहत बी-2 बाइपास चौराहा प्रोजेक्ट के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत दी गई है। इस कार्य के तहत बी-2 बाईपास चौराहा (जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर) पर अण्डरपास और एलिवेटेड लूप (टोंक रोड पर आश्रम मार्ग एवं तारों की कूट मार्ग) का निर्माण किया जाएगा। यहां मोन्यूमेंट भी बनाया जाएगा, जिससे जयपुर शहर की सुदंरता में निखार आयेगा।
जेडीसी ने बताया कि प्रस्तावित 3 नए प्रोजेक्ट्स लक्ष्मी मंदिर तिराहा, जवाहर सर्किल और बी-2 बाईपास की फिजीबिलेटी रिपोर्ट और डीपीआर का अनुमोदन कर दिया गया है। जेडीए की ओर से प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स में आमजन की सुरक्षा व प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखा जाएगा।
इनकी भी स्वीकृतियां जारी
— जोन-12 में पन्नाधाय नगर में विभिन्न विकास कार्याें के लिए करीब 11.11 करोड़ रूपए स्वीकृत
— जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी की आन्तरिक सड़कों के नवीनीकरण एवं सेक्टर सड़कों के सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण के लिए करीब 3.93 करोड़ रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति
— जेडीए की गिरधारीपुरा ए ब्लॉक में सृजित संस्थानिक भूमि में से जीएसएस एवं पीएचईडी को प्रस्तावित, आवंटित भूमि की प्लानिंग का अनुमोदन किया गया।
— जेडीए की अनुमोदित ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड के बी-4 ब्लॉक का संशोधित मानचित्र का अनुमोदन किया गया।
— जयपुर-गुड़गॉव एक्सप्रेस हाईवे, सीकर रोड जंक्शन की सर्विस रोड पर प्री-कास्ट आरसीसी बॉक्स ड्रेन के निर्माण के लिए करीब 2.68 करोड़ रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी
— ऑक्सीजन संयंत्र की खरीद, स्थापना, रख-रखाव, संचालन और परीक्षण (सिविल, मैक्निकल एवं विद्युत कार्य) के लिए करीब 45 करोड रूपए की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
— जोन-14 में वाटिका से चन्दलाई रोड़ के नवीनीकरण, सुदृढीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए करीब 3.46 करोड़ रूपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी

Home / Jaipur / बी-2 बाईपास चौराहे पर बनेंगे अंडरपास व एलिवेटेड लूप, 155 करोड़ रूपए स्वीकृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो