जयपुर

Jaipur Election LIVE: फ़र्ज़ी वोटर पकड़ने के बाद BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रत्याशी बोहरा-परनामी को पहुंचना पड़ा पुलिस थाने

Jaipur Election LIVE: फ़र्ज़ी वोटर पकड़ने के बाद BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रत्याशी बोहरा-परनामी को पहुंचना पड़ा पुलिस थाने

जयपुरMay 06, 2019 / 11:53 am

Nakul Devarshi

जयपुर।
राजस्थान में Lok Sabha Election 2019 के दूसरे चरण के तहत 12 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। जयपुर शहर में एक मतदान केंद्र में फ़र्ज़ी वोटिंग करते हुए एक शख्स को पकड़ा गया। इसके बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए हंगामा होने से माहौल गर्माया रहा।
 

 

बोहरा-परनामी पहुंचे मतदान केंद्र
जयपुर शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय घाटगेट में एक शख्स को फ़र्ज़ी वोट डालने के शक में पकड़ा गया। इसके बाद वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की खबर मिलने पर वहां मौजूद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले आई।
 

 

इधर, मामला बढ़ता देखकर सांसद रामचरण बोहरा व पूर्व विधायक अशोक परनामी भी थाने पर पहुंच गए। बोहरा-परनामी ने काफी देर तक थाने में रुककर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। तब जाकर मामला शांत हुआ।
 

 

बताया गया है कि एक शख्स बिना वोटर आईडी कार्ड के एक पर्ची लेकर मतदान करने पहुंचा था। जिसके बाद किसी बात को लेकर गफलत हुई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध जताना शुरू कर दिया। मामला बढ़ते-बढ़ते मतदान केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया।

धीरे-धीरे बढ़ रहा वोटिंग प्रतिशत,
सुबह नौ बजे तक करीब चौदह प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह 7 बजे मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ। सुबह से मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर लम्बी लाइनें लग गई।
 

 

शुरु में कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन ( EVM Machine )में खराबी को छोड़ मतदान सुचारु रुप से चल रहा है तथा पहले दो घंटे नौ बजे तक मतदान 13.83 प्रतिशत पहुंच गया। पहले दो घंटे में श्रीगंगानगर में 15.24, बीकानेर में 13.14, चूरु 13.69, झुंझुनूं 12.25, सीकर 13.98, जयपुर ग्रामीण 14.57, जयपुर शहर में 13.63, अलवर 13.52, भरतपुर 14.02, करौली-धौलपुर 14.03 , दौसा 14.46 एवं नागौर में 14.17 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे।
 

 

इस दौरान जयपुर तथा अन्य कई स्थानों पर मतदान के शुरु में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायते मिली लेकिन शीघ्र ही मशीनों को दुरुस्त कर मतदान शुरु किया गया। इस दौरान मतदान के केन्द्र के बाहर मतदाताओं की लम्बी लाईन लग गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.