scriptमां-बेटी ने हिम्मत दिखा पीछा किया : लुटेरों ने स्कूटी को धक्का मार गिराया, मां-शिक्षिका बेटी गंभीर घायल | jaipur loot | Patrika News
जयपुर

मां-बेटी ने हिम्मत दिखा पीछा किया : लुटेरों ने स्कूटी को धक्का मार गिराया, मां-शिक्षिका बेटी गंभीर घायल

जवाहर नगर में वारदात, पहले से ही पीछा कर रहे थे लुटेरे, शहर में सख्त नाकाबंदी और पुलिस गश्त नदारद, लुटेरे और बदमाश बेखौफ
 

जयपुरMay 27, 2022 / 11:43 pm

Mukesh Sharma

jaipur
जयपुर. जवाहर नगर में शुक्रवार को स्कूटी सवार मां-बेटी ने सोने की चेन व पर्स लूट ले जाने पर बाइक सवार लुटेरों का पीछा किया। लेकिन किसी भी राहगीर ने लुटेरों को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। आखिरकार लुटेरों ने पीछा कर रही मां-बेटी की स्कूटी को धक्का मार कर गिरा दिया और लुटेरे बाइक दौड़ा ले गए। वारदात में राजापार्क गली नंबर पांच निवासी इंदू अरोड़ा और उनकी शिक्षिका बेटी अंबिका अरोड़ा को गंभीर घायल होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लग सका। अस्पताल में भर्ती बेटी ने वारदात के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौर करने वाली बात है कि राजधानी में पुलिस की सख्त नाकाबंदी और गश्त नदारद होती जा रही है और बेखौफ लुटेरे और बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पीडि़त बेटी अंबिका की जुबानी:

घर से शुक्रवार दोपहर को मां इंदू को स्कूटी पर जवाहर नगर पुलिया नंबर एक के पास बाजार से सामान दिलाने निकली थी। पंचवटी सर्कल स्थित पंप से पेट्रोल लेकर पुलिया की तरफ जा रही थी। पंचवटी सर्कल पार करते ही पीछे से बाइक सवार लुटेरे आए और मां के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन तोड़ ली और हाथ से पर्स भी छिन लिया। पर्स में 13500 रुपए रखे थे। लुटेरों को आगे निकलता देख मां-बेटी ने चोर-चोर चिल्लाते हुए उनके पीछे स्कूटी दौड़ा दी। पुलिया समाप्त होने के बाद मोड़ पर घुमे तो अचानक बाइक सवार लुटेरे सामने आ गए और धक्का मार उनको गिरा दिया। इस दौरान किसी राहगीर ने लुटेरों का पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
पैर में फ्रैक्चर, हाथ व चेहरे सहित कई जगह लगी चोट

वारदात में मां-बेटी के पैर में फ्रेक्चर हो गया और हाथ, चेहरे और शरीर पर अन्य कई जगह गंभीर चोट लगी।

Home / Jaipur / मां-बेटी ने हिम्मत दिखा पीछा किया : लुटेरों ने स्कूटी को धक्का मार गिराया, मां-शिक्षिका बेटी गंभीर घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो