scriptअब महापौर ने डिप्टी मेयर भारद्वाज पर लगाया ये आरोप | jaipur mayor now blames deputy mayor | Patrika News
जयपुर

अब महापौर ने डिप्टी मेयर भारद्वाज पर लगाया ये आरोप

पूर्व मेयर लाहोटी पर भी समय-समय पर साधते रहे हैं निशाना

जयपुरMar 28, 2019 / 10:46 am

Mridula Sharma

jaipur nagar nigam

अब महापौर ने डिप्टी मेयर भारद्वाज पर लगाया ये आरोप

जयपुर. महापौर विष्णु लाटा ने उप-महापौर मनोज भारद्वाज पर पद के दुरूपयोग के साथ ही कई वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। महापौर ने स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिख जांच की मांग की है। महापौर का कहना है कि उप-महापौर ने पद पर रहते हुए सरकारी वाहन का उपयोग किया, जो नियमों के विरुद्ध है। पत्र में लिखा है कि भारद्वाज ने निगम कोष को दस लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। 2016 के जिस आदेश का हवाला मेयर ने दिया है, उसमें सरकार गाड़ी के उपयोग का अधिकार सिर्फ महापौर और निगम आयुक्त का है। जबकि अभी कुछेक अधिकारी समेत चेयरमैन भी सरकारी वाहन का उपयोग कर रहे हैं। 2016 में जब महापौर निर्मल नाहटा ने समितियों का गठन किया तो चेयरमैन के लिए वाहनों की मांग उठी थी।
मेयर बोले
डिप्टी मेयर की ओर से सरकारी वाहन के उपयोग से निगम को 19.81 लाख खर्च करने पड़े। इससे निगम को 10.27 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी जांच के लिए मैंने पत्र लिखा है।
विष्णु लाटा, महापौर
डिप्टी मेयर का जवाब
निगम कौन सी गाड़ी मुझे भेजता है, यह मेरा अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं है। महापौर पूर्ण रूप से फेल हो चुके हैं। शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो रही है।
मनोज भारद्वाज, उप-महापौर

Home / Jaipur / अब महापौर ने डिप्टी मेयर भारद्वाज पर लगाया ये आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो